हल्द्वानी: सोमवार को पार्षद की गिरफ्तारी के साथ ही हल्द्वानी में सियासी ड्रामा शुरू हो गया है. पार्षद की गिरफ्तारी से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने देर रात 1 बजे तक कोतवाली में धरना-प्रदर्शन किया. कोतवाल को हटाने के साथ पार्षद को थाने से जमानत दिए जाने के बाद ही प्रदर्शन खत्म किया. वहीं, सुबह फिर से कोतवाली में कांग्रेस समर्थित पार्षदों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. ये लोग कोतवाल की फिर से बहाली की मांग कर रहे हैं.
हल्द्वानी कोतवाली में कांग्रेस पार्षदों ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोग सत्ता की हनक दिखाकर गुंडों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. ऐसे में पार्षद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से तत्काल अटैच किए गए कोतवाल को बहाल करने और शहर में शांति व्यवस्था कायम करने की मांग करती है.
ये भी पढ़ें: जोशीमठ जल प्रलयः ETV BHARAT से बोले सीएम त्रिवेंद्र, हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना
पार्षदों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए कहा कि हल्द्वानी कोतवाल ने बेहतर काम करते हुए गुंडागर्दी करने वाले पार्षद को जेल भेजने का काम किया था. लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता सत्ता की हनक में गलत काम कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस का पुलिस का भी मनोबल टूटता है.