ETV Bharat / state

कुमाऊं के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब व्हाट्सएप से कर सकेंगे छुट्टी के लिए आवेदन - Policemen of Kumaon division

आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियों की प्रोसेस को आसान बनाया है. जिससे पुलिसकर्मियों को परेशानियों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. आसानी से व्हाट्सएप पर अवकाश का एक आवेदन जैसे ही डालेंगे, उन्हें तत्काल छुट्टी मिल जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 9, 2023, 1:51 PM IST

अब व्हाट्सएप से कर सकेंगे छुट्टी के लिए आवेदन

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं मंडल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को अचानक छुट्टी के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. अचानक से छुट्टी लेने के लिए पुलिसकर्मियों को अब अधिकारियों को व्हाट्सएप पर जानकारी देने से ही छुट्टी (policeman whatsapp leave application) मिल जाएगी.

आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे (IG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए यह पहल की है. उन्होंने कहा कि अक्सर दूरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को विभागीय अधिकारियों के पास छुट्टी लेने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे. जिसके चलते पुलिस कर्मियों का समय खराब होता है. लिहाजा अब इमरजेंसी पड़ने पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी जाएगी. आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
पढ़ें-ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म से हल्द्वानी में हड़कंप, शराबियों की आई मुसीबत

उनका कहना है कि दूरस्थ क्षेत्र में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को कभी भी अचानक छुट्टी की जरूरत पड़ती है तो अब उनको सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए अपने उच्च अधिकारी के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर एप्लीकेशन भेज छुट्टी लेनी होगी. आईजी कुमाऊं की इस पहल की पुलिसकर्मियों ने भी सराहना की है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि इस तरह की सुविधा से पुलिसकर्मियों को छुट्टी लेने के लिए जिला मुख्यालय आने-जाने का समय और खर्चा दोनों की बचत होगी.
पढ़ें-महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने धुना, देखें वीडियो

गौरतलब है कि पहाड़ के दूरस्थ थाना चौकी क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए पुलिस मुख्यालय जाना पड़ता है. जिसके बाद अपनी छुट्टी के लिए उच्च अधिकारियों को आवेदन देना पड़ता था. 5 दिन से कम छुट्टी पुलिस क्षेत्राधिकारी या अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा स्वीकृति की जाती है. जबकि अधिक दिनों की छुट्टी के लिए एसएसपी से गुहार लगानी पड़ती है. जिसके बाद परिस्थितियों के अनुसार उनको छुट्टी दी जाती है. लेकिन अब व्हाट्सएप से छुट्टी के लिए आवेदन सीधे पुलिसकर्मी अपने एसएसपी या उच्च अधिकारी को कर सकते हैं. जिसके बाद उच्च अधिकारी छुट्टी से संबंधित जानकारियां जुटाकर उक्त कर्मी को छुट्टी देंगे.

अब व्हाट्सएप से कर सकेंगे छुट्टी के लिए आवेदन

हल्द्वानी: कुमाऊं मंडल के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. कुमाऊं मंडल में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को अचानक छुट्टी के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. अचानक से छुट्टी लेने के लिए पुलिसकर्मियों को अब अधिकारियों को व्हाट्सएप पर जानकारी देने से ही छुट्टी (policeman whatsapp leave application) मिल जाएगी.

आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे (IG Kumaon Nilesh Anand Bharne) ने पुलिसकर्मियों की परेशानी को देखते हुए यह पहल की है. उन्होंने कहा कि अक्सर दूरस्थ क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को विभागीय अधिकारियों के पास छुट्टी लेने के लिए चक्कर काटने पड़ते थे. जिसके चलते पुलिस कर्मियों का समय खराब होता है. लिहाजा अब इमरजेंसी पड़ने पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी पुलिसकर्मियों को छुट्टी दे दी जाएगी. आईजी नीलेश आनंद भरणे ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं.
पढ़ें-ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म से हल्द्वानी में हड़कंप, शराबियों की आई मुसीबत

उनका कहना है कि दूरस्थ क्षेत्र में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को कभी भी अचानक छुट्टी की जरूरत पड़ती है तो अब उनको सीधे व्हाट्सएप के माध्यम से छुट्टी दे दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए अपने उच्च अधिकारी के सरकारी व्हाट्सएप नंबर पर एप्लीकेशन भेज छुट्टी लेनी होगी. आईजी कुमाऊं की इस पहल की पुलिसकर्मियों ने भी सराहना की है. पुलिस कर्मियों का कहना है कि इस तरह की सुविधा से पुलिसकर्मियों को छुट्टी लेने के लिए जिला मुख्यालय आने-जाने का समय और खर्चा दोनों की बचत होगी.
पढ़ें-महिला से मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को भीड़ ने धुना, देखें वीडियो

गौरतलब है कि पहाड़ के दूरस्थ थाना चौकी क्षेत्रों के पुलिसकर्मियों को छुट्टी के लिए पुलिस मुख्यालय जाना पड़ता है. जिसके बाद अपनी छुट्टी के लिए उच्च अधिकारियों को आवेदन देना पड़ता था. 5 दिन से कम छुट्टी पुलिस क्षेत्राधिकारी या अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा स्वीकृति की जाती है. जबकि अधिक दिनों की छुट्टी के लिए एसएसपी से गुहार लगानी पड़ती है. जिसके बाद परिस्थितियों के अनुसार उनको छुट्टी दी जाती है. लेकिन अब व्हाट्सएप से छुट्टी के लिए आवेदन सीधे पुलिसकर्मी अपने एसएसपी या उच्च अधिकारी को कर सकते हैं. जिसके बाद उच्च अधिकारी छुट्टी से संबंधित जानकारियां जुटाकर उक्त कर्मी को छुट्टी देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.