हल्द्वानी: बनभूलपुरा क्षेत्र को कोरोना वायरस रेड जोन घोषित किए जाने के बाद हुए बवाल सहित वहां के लोगों द्वारा आपसी तालमेल बनाए रखने और शांति व्यवस्था बनाए जाने में अहम भूमिका निभाने वाले 4 पुलिसकर्मियों को डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने सम्मानित किया.
पुलिसकर्मियों को ढाई-ढाई हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. इन पुलिसकर्मियों ने कर्फ्यू के दौरान वहां की सभी गतिविधियों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने में विशेष योगदान दिया था. इस दौरान डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बहुउद्देशीय भवन में प्रेस वार्ता की.
यह भी पढ़ें-देवप्रयाग पुलिस ने 101 गांव लिए गोद, अपने वेतन से देंगे राशन
इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की तारीफ की. बनभूलपुरा थाना के उप निरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल परवेज खान, कांस्टेबल अमनदीप सिंह और एलआईयू उपनिरीक्षक तजुमिल ने बेहतर काम करते हुए वहां शांति व्यवस्था बनाने का प्रयास किया.