ETV Bharat / state

राज्यपाल के काफिले से पहले रोड पर आ गया ऑटो, गुस्साये पुलिसकर्मी ने चालक को पीटा - Governor Gurmeet Singh

रामनगर में पुलिसकर्मी ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी. राज्यपाल के काफिले से पहले रोड पर ऑटो खड़ा हो गया. इससे राज्यपाल के लिए बनाई ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गई. यह देख पुलिस कर्मी आग बबूला हो गया और उसने ऑटो चालक की पिटाई कर दी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:02 PM IST

रामनगरः उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह गुरुवार को नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान रामनगर से कार में सवार होकर वह नैनीताल गए. रामनगर से उनकी रवानगी के दौरान मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इसी बीच एक ऑटो राज्यपाल की गाड़ियों के काफिले के आने से पहले बीच मार्ग पर आ गया. इस पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी और ऑटो चालक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

ऑटो चालक का आरोप है कि सिपाही द्वारा उसके साथ अभद्रता करते हुए डंडे से उसे पीटा गया. इससे टेंपो चालक के मुंह पर चोट लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि काफिले के दौरान गलत ढंग से ऑटो चालक द्वारा अपना वाहन बीच में डाल दिया गया. इसको लेकर सिपाही और ऑटो चालक में कहासुनी हुई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर में राज्यपाल की बैठक: रामनगर दौरे के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व उपनिरीक्षक के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं व चुनौतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सभी अधिकारियों को G20 सम्मिट के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी. राज्यपाल ने कहा कि जी20 सम्मिट के सफल आयोजन ने रामनगर को विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित किया है. इससे पर्यटन को अच्छा लाभ मिलेगा. जी-20 आयोजन में की गई व्यवस्थाओं व कार्यों को डाक्यूमेंट किया जाना चाहिए साथ ही जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई और प्रोत्साहन भी दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः रामनगर में VHP कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता, पुलिस को सौंपी तहरीर, जानें पूरा मामला

रामनगरः उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह गुरुवार को नैनीताल दौरे पर रहे. इस दौरान रामनगर से कार में सवार होकर वह नैनीताल गए. रामनगर से उनकी रवानगी के दौरान मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. मार्ग पर वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि इसी बीच एक ऑटो राज्यपाल की गाड़ियों के काफिले के आने से पहले बीच मार्ग पर आ गया. इस पर ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी और ऑटो चालक के बीच तीखी नोकझोंक हो गई.

ऑटो चालक का आरोप है कि सिपाही द्वारा उसके साथ अभद्रता करते हुए डंडे से उसे पीटा गया. इससे टेंपो चालक के मुंह पर चोट लग गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि काफिले के दौरान गलत ढंग से ऑटो चालक द्वारा अपना वाहन बीच में डाल दिया गया. इसको लेकर सिपाही और ऑटो चालक में कहासुनी हुई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी.

रामनगर में राज्यपाल की बैठक: रामनगर दौरे के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने एसडीएम, तहसीलदार और राजस्व उपनिरीक्षक के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं व चुनौतियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इस दौरान सभी अधिकारियों को G20 सम्मिट के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी. राज्यपाल ने कहा कि जी20 सम्मिट के सफल आयोजन ने रामनगर को विश्व पर्यटन मानचित्र में स्थापित किया है. इससे पर्यटन को अच्छा लाभ मिलेगा. जी-20 आयोजन में की गई व्यवस्थाओं व कार्यों को डाक्यूमेंट किया जाना चाहिए साथ ही जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारियों को बधाई और प्रोत्साहन भी दिया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः रामनगर में VHP कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता, पुलिस को सौंपी तहरीर, जानें पूरा मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.