हल्द्वानी: कोविड-19 के चपेट में आने से कुमाऊं मंडल में अभी तक तीन पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गंवा चुके हैं. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में देर रात कोविड-19 से एक और पुलिसकर्मी की मौत हुई गई, जो उधमसिंह नगर के नानकमत्ता थाने में तैनात था. ऐसे में तीन पुलिसकर्मियों की कोविड-19 से मौत के बाद पुलिस महकमा भी चिंतित है.
पुलिसकर्मी की मौत के बाद आज हल्द्वानी के कोतवाली परिसर में एसएसपी सुनील कुमार मीणा, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ शांतनु परासर समेत अन्य लोगों ने भी श्रद्धांजलि देने के साथ पीड़ित परिवार को सांत्वना भी दी.
पढ़ें- कोरोना महामारी: बढ़ रहा है टेस्टिंग बैकलॉग, कांग्रेस ने उठाए सवाल
नानकमत्ता थाने में तैनात 48 वर्षीय कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ज्याला की देर रात स्वास्थ्य खराब हो गया, जिसके बाद उन्होंने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया था. कोरोना जांच में वो कोरोना संक्रमित पाए गए. उसके बाद से एसटीएच के कोविड वार्ड में उनका उपचार चल रहा था. देर रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन हल्द्वानी पहुंचे. पुलिस विभाग ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.