ETV Bharat / state

हल्द्वानी: आमरण अनशन पर बैठे पार्षद को पुलिस ने जबरन उठाया, लोगों ने किया जमकर विरोध - हल्द्वानी न्यूज

भूख हड़ताल पर बैठे नगर निगम पार्षद धर्मवीर डेबिट को पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे जबरन धरना स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद अभिभावक संघ और पार्षद के समर्थकों ने धरना स्थल पर प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

haldwani
पुलिस ने किया बल प्रयोग
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:16 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ पिछले एक महीने के अधिक समय से बुध पार्क में धरने पर बैठा हुआ है. पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे नगर निगम पार्षद धर्मवीर डेबिट को पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे जबरन धरना स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान अनशनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस बीती रात करीब 12 बजे अनशन स्थल पर पहुंची, जहां भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद धर्मवीर से अस्पताल चलने को कहा. लेकिन पार्षद अपनी जिद पर अड़े रहे. पुलिस ने उन्हें काफी देर तक समझाया और मान-मनौव्वल किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस ने अनशनकारियों पर बल प्रयोग कर पार्षद धर्मवीर को धरना स्थल से उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल ले गई. इस दौरान पुलिस और पार्षद के समर्थकों के बीच जमकर खींचातानी हुई.

ये भी पढ़ें: पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'

वहीं, अभिभावक संघ और पार्षद के समर्थकों ने धरना स्थल पर प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का कहना है कि जिस तरह से निजी स्कूलों द्वारा जबरन फीस वसूली की जा रही है, वो अभिभावकों के साथ सरासर अन्याय है. इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों पर मनमानी थोपी जा रही है, इसी को लेकर वो धरन पर बैठे हैं. लेकिन सरकार अभिभावकों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी में निजी स्कूलों की फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ पिछले एक महीने के अधिक समय से बुध पार्क में धरने पर बैठा हुआ है. पिछले 3 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे नगर निगम पार्षद धर्मवीर डेबिट को पुलिस ने देर रात करीब 12 बजे जबरन धरना स्थल से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान अनशनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई.

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस बीती रात करीब 12 बजे अनशन स्थल पर पहुंची, जहां भूख हड़ताल पर बैठे पार्षद धर्मवीर से अस्पताल चलने को कहा. लेकिन पार्षद अपनी जिद पर अड़े रहे. पुलिस ने उन्हें काफी देर तक समझाया और मान-मनौव्वल किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इसके बाद पुलिस ने अनशनकारियों पर बल प्रयोग कर पार्षद धर्मवीर को धरना स्थल से उठाकर एंबुलेंस से अस्पताल ले गई. इस दौरान पुलिस और पार्षद के समर्थकों के बीच जमकर खींचातानी हुई.

ये भी पढ़ें: पंजाब-उत्तराखंड में 'शोमैन' की भूमिका में होंगे हरदा, सियासी सूझबूझ से जीतेंगे 2022 का 'समर'

वहीं, अभिभावक संघ और पार्षद के समर्थकों ने धरना स्थल पर प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अभिभावकों का कहना है कि जिस तरह से निजी स्कूलों द्वारा जबरन फीस वसूली की जा रही है, वो अभिभावकों के साथ सरासर अन्याय है. इसके अलावा ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों पर मनमानी थोपी जा रही है, इसी को लेकर वो धरन पर बैठे हैं. लेकिन सरकार अभिभावकों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.