रामनगर: कोटाबाग ब्लॉक में ग्राम प्रधानों के खिलाफ एक युवक द्वारा भ्रष्टाचार में लिप्त होने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में लगातार अपलोड किया जा रहा है. जिसके बाद ग्राम प्रधान संगठन की ओर से मामले की तहरीर पुलिस को दी गई. ग्राम प्रधानों ने दोषी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि, कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम प्रधानों के खिलाफ एक युवक द्वारा लगातार मनरेगा घोटाले और तरह-तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं. जिसके खिलाफ ग्राम प्रधान संगठन कोटाबाग ने छवि धूमिल करने वाले वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.
ग्राम प्रधान संगठन कोटाबाग के अध्यक्ष हीरा बल्लभ बधानी ने कहा कि कोटाबाग के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया में ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी विपिन शर्मा व रोजगार सेवक राहुल गुप्ता पर विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधानों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है. हीरा बल्लभ बधानी के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों ने कालाढूंगी थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें: वन विभाग ने भारी मात्रा में पकड़ी अवैध खैर की लकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार
इसी को लेकर की ग्राम प्रधानों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने की बात करते हुए थानाध्यक्ष का घेराव किया. इस मामले में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि ग्राम प्रधान संगठन द्वारा एक युवक के खिलाफ शिकायती-पत्र दिया गया है. पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गई है. उन्होंने कहा कि प्रकरण में दोषी पाए जाने वाले पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.