रामनगर: नगर के क्यारी स्थित रिजॉर्ट में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. जिसमें 6 युवतियों और 5 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. आरोपियों पर पुलिस ने अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बता दें कि रामनगर पुलिस को लंबे समय से क्यारी स्थित रिजॉर्ट में देहव्यापार की सूचना मिल रही थी. जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती रात रिजॉर्ट में छापा मारा. जहां तलाशी के दौरान 6 युवतियों और पांच युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. साथ ही इनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया.
जानकारी के अनुसार सभी युवक और युक्तियां दिल्ली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़े: पंचायत चुनावः घर में शौचालय नहीं होने पर रद्द हुआ नामांकन, कई के प्रमाण पत्र भी निकले फर्जी
कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि रिसोर्ट में लंबे समय से देहव्यापार की सूचना मिल रही थी. मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस ने बीती रात रिजॉर्ट में दबिश देकर पांच युवक और छः युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा साथ ही होटल संचालक को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं अब पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों पर अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.