रामनगरः लॉकडाउन के बीच रामनगर में फंसे मजदूरों के भागने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इससे पुलिस प्रशासन की भाग-दौड़ बढ़ जा रही है. कोसी नदी में खनिज चुगान में लगे 19 नेपाली और 1 खटीमा का मजदूर अपने देश और अपने घर की ओर निकल गए. पुलिस ने कालाढूंगी में इन्हें पकड़ लिया. वहां से वापस लाकर नेपाली मजदूरों को धर्मशाला में ठहराया गया है.
बीते दिनों भी रामनगर की कोसी नदी से भाग रहे 24 से ज्यादा यूपी के श्रमिकों को प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा था. इसी कड़ी में एक और मामला सामने आया है. जहां रामनगर में लॉकडाउन के चलते 20 मजदूर फंसे हुए थे. इन्हें कोसी नदी में खनन शुरू होने के बाद खनिज चुगान का काम भी मिल गया था. लेकिन उनका धैर्य जवाब दे गया और नेपाल के लिए निकल गए.
ये भी पढ़ेंः गुजरात से बस में नैनीताल पहुंचे प्रवासी युवा, पुलिस ने रोका तो पहुंच गये विधायक
रामनगर पुलिस ने इन्हें कालाढूंगी में पकड़ लिया. इनमें 19 नेपाली और 1 मजदूर खटीमा का था. इन सभी को रामनगर की एक धर्मशाला में ठहराया गया है. प्रशासन की ओर से इन्हें आगे भेजने की कार्रवाई की जा रही है.