ETV Bharat / state

हल्द्वानी में नशे में धुत होकर लोन रिकवरी करने पहुंच गया बैंक अधिकारी, पुलिस ने किया चालान - बैंक अधिकारी का हुआ चालान

Challan of bank officer who went to recover loan while drunk हल्द्वानी में एक बैंक अधिकारी शराब के नशे में टल्ली होकर लोन की रिकवरी करने पहुंच गया. ये शख्स नशे में इतना धुत था कि इससे सही से खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था. पुलिस ने इस बैंक अधिकारी का चालान कर दिया है.

Haldwani news
हल्द्वानी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 30, 2023, 10:35 AM IST

हल्द्वानी: नशे में धुत होकर लोन वसूलने गए बैंक अधिकारी की फजीहत हो गई है. इस बैंक अधिकारी की आंखों पर काला चश्मा था. हाफ पैंट और लग्जरी कार से उतरने ही जुबान और कदम लड़खड़ाने लगे. नशे में धुत ये शख्स एक बड़े बैंक का बड़ा अधिकारी है जो साथियों के साथ लोन की रिकवरी करने पहुंचा था.

लोन रिकवरी करने घर पहुंचा बैंक अधिकारी: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के अनुसार तीनपानी निवासी प्रापर्टी डीलर सुमीत रावत ने वर्ष 2013-14 में भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के एक निजी बैंक से 1.50 करोड़ का लोन लिया था. इसके बाद वह किश्त भी जमा करते रहे. इसी बीच उनका सही रिकार्ड देखकर बैंक ने उन्हें फिर एक करोड़ लोन दे दिया. किश्त सही समय पर जमा हो जा रही थी. लेकिन कोविड की वजह से व्यापार हल्का हो गया.

नशे में धुत था बैंक अधिकारी: सुमित किश्त जमा नहीं कर पाए तो बैंक ने जिला अधिकारी दफ्तर में कार्रवाई की अर्जी लगा दी. बैंक ने सुमित के घर नोटिस भी चस्पा कर दिया. बीते दिनों बैंक अधिकारियों से सुमित की बैठक हुई. बैठक में पैसा जमा करने की बात हो गई थी. इसी बीच लग्जरी कार में सवार बैंक का एक अधिकारी नशे की हालत में अपने कुछ कर्मचारियों के साथ सुमित के घर पहुंच गया.

बैंक अधिकारी का हुआ चालान: घर में सुमित नहीं थे तो ये बैंक अधिकारी परिजनों से पैसे जमा करने का दबाव बनाने लगा. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने ये बात सुमित से करने को कहा. इस पर बैंक अधिकारी अभद्रता करने लगा. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. खुद को फंसा देख बैंक अधिकारी घबरा गया. बताया जा रहा है कि अधिकारी नशे में इतना धुत था कि उसने कपड़ों में ही नेचर कॉल कर दिया. सूचना पाकर पहुंची मंडी चौकी पुलिस उसे चौकी ले आई. चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि उन्हें शिकायतकर्ता ने तहरीर नहीं दी. इसके बाद नशे की हालत में बैंक अधिकारी के पाए जाने पर चालान किया गया है.
ये भी पढ़ें: बैंक अधिकारियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ₹5 लाख का लोन रिकवरी सुन ग्रामीण को दो बार आ चुका अटैक!

हल्द्वानी: नशे में धुत होकर लोन वसूलने गए बैंक अधिकारी की फजीहत हो गई है. इस बैंक अधिकारी की आंखों पर काला चश्मा था. हाफ पैंट और लग्जरी कार से उतरने ही जुबान और कदम लड़खड़ाने लगे. नशे में धुत ये शख्स एक बड़े बैंक का बड़ा अधिकारी है जो साथियों के साथ लोन की रिकवरी करने पहुंचा था.

लोन रिकवरी करने घर पहुंचा बैंक अधिकारी: हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के अनुसार तीनपानी निवासी प्रापर्टी डीलर सुमीत रावत ने वर्ष 2013-14 में भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र के एक निजी बैंक से 1.50 करोड़ का लोन लिया था. इसके बाद वह किश्त भी जमा करते रहे. इसी बीच उनका सही रिकार्ड देखकर बैंक ने उन्हें फिर एक करोड़ लोन दे दिया. किश्त सही समय पर जमा हो जा रही थी. लेकिन कोविड की वजह से व्यापार हल्का हो गया.

नशे में धुत था बैंक अधिकारी: सुमित किश्त जमा नहीं कर पाए तो बैंक ने जिला अधिकारी दफ्तर में कार्रवाई की अर्जी लगा दी. बैंक ने सुमित के घर नोटिस भी चस्पा कर दिया. बीते दिनों बैंक अधिकारियों से सुमित की बैठक हुई. बैठक में पैसा जमा करने की बात हो गई थी. इसी बीच लग्जरी कार में सवार बैंक का एक अधिकारी नशे की हालत में अपने कुछ कर्मचारियों के साथ सुमित के घर पहुंच गया.

बैंक अधिकारी का हुआ चालान: घर में सुमित नहीं थे तो ये बैंक अधिकारी परिजनों से पैसे जमा करने का दबाव बनाने लगा. परिजनों का आरोप है कि उन्होंने ये बात सुमित से करने को कहा. इस पर बैंक अधिकारी अभद्रता करने लगा. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए. खुद को फंसा देख बैंक अधिकारी घबरा गया. बताया जा रहा है कि अधिकारी नशे में इतना धुत था कि उसने कपड़ों में ही नेचर कॉल कर दिया. सूचना पाकर पहुंची मंडी चौकी पुलिस उसे चौकी ले आई. चौकी प्रभारी गुलाब सिंह कंबोज ने बताया कि उन्हें शिकायतकर्ता ने तहरीर नहीं दी. इसके बाद नशे की हालत में बैंक अधिकारी के पाए जाने पर चालान किया गया है.
ये भी पढ़ें: बैंक अधिकारियों समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ₹5 लाख का लोन रिकवरी सुन ग्रामीण को दो बार आ चुका अटैक!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.