नैनीताल: उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस हाईटेक हो रही है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पुलिस ई-चालान से वसूली करेगी. ट्रैफिक पुलिस को बाकायदा चालान मशीनें दी गई हैं. जिससे अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलने की बात कही जा रही है.
अभी तक कई लोग ट्रैफिक नियम तोड़ने के बाद पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर बच जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. नैनीताल पुलिस एटीएम डेबिट कार्ड से चालान काट रही है. उत्तराखंड सरकार ने पर्यटकों से गुलजार रहने वाले नैनीताल की ट्रैफिक पुलिस को ई- चालान मशीन दी है.
पढ़ें-जौनसार बावर की महिलाएं कर रही कोरोना से 'जंग' की तैयारी, मास्क बनाने का मिला जिम्मा
ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियम तोड़ने वालों का ई-चालान करेगी. जुर्माने का पैसा एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड से सीधे सरकार के खाते में जाएगा.
अभी तक क्या होता था ?
- यातायात नियम तोड़ने वालों का साधारण चालान होता था.
- नियम तोड़ने वाले अक्सर जुर्माना अदा नहीं करते थे.
- पैसे नहीं होने का बहाना बनाकर जुर्माने से बचते थे.
अब क्या होगा ?
- अब ई-चालान से जुर्माना वसूला जाएगा.
- पैसे नहीं होने का बहाना नहीं चल पाएगा.
- एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड से वसूली होगी.
- जुर्माने का पैसा सीधे सरकार के खाते में जाएगा.
नैनीताल के एसएचओ विजय मेहता बताते हैं कि ई-चालान के द्वारा वाहन स्वामी और ड्राइवर की सभी जानकारियां भी ली जा सकती हैं. एसएचओ सरकार के इस कदम को अपराध नियंत्रण के लिए भी उपयोगी मानते हैं.