नैनीताल: नाले से मिली नवजात बच्ची के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पूछताछ में नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि एक रिश्तेदार उसके साथ पिछले चार सालों से दुष्कर्म कर रहा था. जिस वजह से वह गर्भवती हो गई थी. ऐसे में उसने लोकलाज के डर से नवजात को मारने के लिए नाली में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में डीएम का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नवजात की बेहतर देखरेख की जा रही है.
बता दें कि आरोपी और पीड़िता दोनों ही नाबालिग बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस टीम ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. वहीं, अब पुलिस टीम ने नवजात समेत दोनों नाबालिगों के डीएनए सैंपल लेकर जांच करने के लिए जिला कोर्ट से मांग की है.
पढ़ेंः महिलाओं से छेड़छाड़ करने वालों सुधर जाओ, आ गई है 'महिला शक्ति'
इस पूरे मामले में मल्लीताल कोतवाली के इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह का कहना है कि डीएनए जांच से नवजात के मां-पिता की स्पष्ट जानकारी मालूम हो जाएगी. वहीं नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने कहा कि घटना में जो लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बच्ची उनकी देखरेख में है और उसका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है.