हल्द्वानी: मिनी स्टेडियम में आज 28 अक्टूबर से 20वीं अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है. फुटबॉल प्रतियोगिता अगले 3 दिन तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में 13 जिलों की 14 पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें पीएसी और आईआरबी भी शामिल हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.
इस मौके पर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि विभागों में खेलों का आयोजन होना बहुत जरूरी है. क्योंकि पिछले कुछ समय से खेलों के आयोजन का चलन घटा है. इसलिए इस तरह के आयोजन करने से खेलों का चलन बढ़ेगा.
पढ़ें- हल्द्वानी नगर निगम की तस्वीर बदलेगी बैंणी सेना, ऐसे चमकेगा कुमाऊं का प्रवेश द्वार
कुमाऊं कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद 4 करोड़ रुपए की लागत से स्टेडियम का कायाकल्प किया जाएगा. स्टेडियम का कायाकल्प होने से यहां अन्य तरह के खेलों का आयोजन हो सकेगा, जिससे खेलों के प्रति हमारी रुचि भी बढ़ेगी.
नैनीताल जिले के एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि नैनीताल जिला और उधम सिंह नगर जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं और 3 दिन का कार्यक्रम है उसके बाद में इसका समापन किया जाएगा.