ETV Bharat / state

वीरभट्टी में भूस्खलन से पहाड़ के कई रास्ते बंद, इन रूटों से करें आवाजाही

वीरभट्टी में मलबा आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रानीखेत जाने वाले छोटे वाहनों को नैनीताल शहर से भेजा जा रहा है. जबकि, बड़े वाहनों को टनकपुर, चंपावत होते हुए भेजा जा रहा है. फिलहाल, लोनिवि की टीम मलबा हटाने में जुटी है.

landslide veerbhatti
वीरभट्टी में भूस्खलन
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 8:11 PM IST

हल्द्वानीः रानीबाग-हल्द्वानी मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त होने से पहले ही बड़े वाहनों के आवाजाही के लिए 2 महीने से बंद है. अब वीरभट्टी में भारी मलबा आ जाने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है. इतना ही नहीं पहाड़ों की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. जिससे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रानीखेत जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

नैनीताल एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा ने बताया कि पहाड़ों पर जाने वाले छोटे वाहनों और छोटे बसों को वाया नैनीताल शहर होते हुए भीमताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ को भेजा जा रहा है. जबकि, मालवाहक बड़े वाहनों को टनकपुर, चंपावत होते हुए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मलबा को हटाने के लिए लोनिवि की टीम लगी हुई है. बरसात के चलते मलबा हटाने में विभाग को काफी दिक्कतें आ रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात या कल तक मलबा हटाकर सड़क को छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.

वीरभट्टी में भूस्खलन से पहाड़ के कई रास्ते बंद.

ये भी पढ़ेंः बारिश से पहाड़ों के हालात बेहाल, नैनीताल में बड़ा लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची 14 जिंदगियां

गौर हो कि शुक्रवार को हल्द्वानी-नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर वीरभट्टी में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया था. जहां यात्रियों से भरी एक बस बाल-बाल बची थी. बस के ठीक सामने पहाड़ी का पूरा मलबा गिरा था. गनीमत रही कि बस अगर थोड़ी से आगे नहीं बढ़ी, नहीं तो मलबे के नीचे आ जाती. बस के आगे पहाड़ी का मलबा गिरता देख बस में सवार यात्री बस से खिड़की के रास्ते कूद कर भागे. वहीं, बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को वहां से बैक कर दिया था. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

हल्द्वानीः रानीबाग-हल्द्वानी मार्ग पर पुल क्षतिग्रस्त होने से पहले ही बड़े वाहनों के आवाजाही के लिए 2 महीने से बंद है. अब वीरभट्टी में भारी मलबा आ जाने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है. इतना ही नहीं पहाड़ों की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. जिससे अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रानीखेत जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

नैनीताल एसपी ट्रैफिक देवेंद्र पींचा ने बताया कि पहाड़ों पर जाने वाले छोटे वाहनों और छोटे बसों को वाया नैनीताल शहर होते हुए भीमताल, रानीखेत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ को भेजा जा रहा है. जबकि, मालवाहक बड़े वाहनों को टनकपुर, चंपावत होते हुए भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि मलबा को हटाने के लिए लोनिवि की टीम लगी हुई है. बरसात के चलते मलबा हटाने में विभाग को काफी दिक्कतें आ रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि देर रात या कल तक मलबा हटाकर सड़क को छोटे वाहनों के लिए सुचारू कर दिया जाएगा.

वीरभट्टी में भूस्खलन से पहाड़ के कई रास्ते बंद.

ये भी पढ़ेंः बारिश से पहाड़ों के हालात बेहाल, नैनीताल में बड़ा लैंडस्लाइड, बाल-बाल बची 14 जिंदगियां

गौर हो कि शुक्रवार को हल्द्वानी-नैनीताल-अल्मोड़ा हाईवे पर वीरभट्टी में पहाड़ी से भारी मलबा आ गया था. जहां यात्रियों से भरी एक बस बाल-बाल बची थी. बस के ठीक सामने पहाड़ी का पूरा मलबा गिरा था. गनीमत रही कि बस अगर थोड़ी से आगे नहीं बढ़ी, नहीं तो मलबे के नीचे आ जाती. बस के आगे पहाड़ी का मलबा गिरता देख बस में सवार यात्री बस से खिड़की के रास्ते कूद कर भागे. वहीं, बस चालक ने तत्परता दिखाते हुए बस को वहां से बैक कर दिया था. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.