हल्द्वानी: शासन के निर्देश के बाद सोमवार को हल्द्वानी शहर में दो शराब की दुकानें खोली गई. ऐसे में शराब की दुकानों पर सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. शराब की दुकानों के आगे लंबी लंबी लाइन लग गई. यहां तक की शराब लेने को लेकर लोगों में नोकझोंक भी होनी शुरू हो गई. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होते देख पुलिस प्रशासन द्वारा दोनों शराब की दुकानों को बंद करा दिया गया.
जिले में शराब की दुकान खुलने की सूचना पर सुबह से ही लोगों ने लाइन लगा ली. ऐसे में शराब की दुकानों के आगे कई किलोमीटर तक लाइन देखी गई. इस दौरान शराब बेचने वाले और खरीदने वालों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा था. जिसके बाद हालात बिगड़ते देख पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभाला पड़ा, इस दौरान पुलिस ने लाठियां भांज कर शराब की दुकान के आगे से भीड़ को हटाया और शराब की दुकानों को बंद करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: बाजारों में उमड़ी भीड़, छूट मिलते ही भूल गये सोशल डिस्टेंसिंग
पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पराशर के ने बताया कि दुकानदारों और ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाया जा रहा था. कोरोना संक्रामक न फैले इसके तहत शराब की दुकानों को बंद किया गया है. व्यवस्था ठीक हो जाने के बाद दोबारा दुकानों को खोला जाएगा.