नैनीताल: बीते 16 जुलाई को नैनीताल के विभिन्न क्षेत्रों में 20 से अधिक गाड़ियों की बैटरी चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोप में दिल्ली निवासी मोहम्मद सगीर और चांद मोहम्मद को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में एक आरोपी मोहम्मद आरिफ अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की 10 बैटरी बरामद कर ली हैं.
सीओ सिटी संदीप नेगी ने बताया कि तीनों आरोपी 16 जुलाई को दिल्ली से नैनीताल घूमने आए थे. इसी दौरान उनके द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 20 वाहनों की बैटरी चोरी कर नैनीताल के बाहरी क्षेत्र रूसी बाईपास कलमठ में छुपा दिया और वापस दिल्ली लौट गए.
गाड़ियों से हुई बैटरी चोरी की घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में दबिश दी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए होटलों में पूछताछ की, जिनके आधार पर पुलिस ने मल्लीताल स्थित एक होटल में रुके कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी एकत्र की. साथ ही उनका मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगाया, जिसके बाद संदिग्धों की लोकेशन वजीराबाद दिल्ली मिली.
पढ़ें- 2 महीने पहले अपहरण नाबालिग लड़की बरामद, किडनैपर भी गिरफ्तार
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार किया, जिनकी निशानदेही पर नैनीताल में बैटरी बरामद की गई है. सीओ सिटी संदीप ने बताया कि तीसरे फरार आरोपी की धरपकड़ को लेकर पुलिस लगातार दबिश दे रही है.