हल्द्वानी: नैनीताल जिले में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत हल्द्वानी पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने आरोपी की कार सीज कर ली है.
कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने प्रेम सिनेमा के पास चेकिंग अभियान चलाया था. इस दौरान उधर से कार से गुजर रहे एक युवक की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को उसके पास से 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई. आरोपी कार से स्मैक की तस्करी करता था.
ये भी पढ़ें: टीकाकरण पर सरकार का फोकस, कोविड वैक्सीन को लेकर ग्लोबल टेंडर के निर्देश
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम साकिर हुसैन बताया है, जो काबुल का गेट इंदिरा नगर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचता था. फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वहीं, पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखों में आंकी जा रही हैं.