हल्द्वानी: प्रदेश में जहरीली शराब कांड के बाद पुलिस ने अवैध तस्करी पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके तहत काठगोदाम पुलिस ने चरस तस्करी करने वाले 2 तस्करों को 1 किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
काठगोदाम पुलिस ने तस्करों पर लगाम लगाने के लिए चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के तहत पुलिस ने हैड़ाखान मार्ग पर बाइक सवार 2 तस्करों को 1.35 किलोग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को जेल भेजा दिया है. साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के रहने वाले हैं.
पढ़ें: आबकारी विभाग ने की दर्जनों स्थानों पर छापेमारी, 750 लीटर कच्ची शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
थानाध्यक्ष काठगोदाम कमाल हासन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 2 लोग बाइक से अवैध चरस ले कर आ रहे हैं, जिसकी सूचना पर पुलिस ने हैड़ाखान मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस के चलाए चेकिंग अभियान में आरोपियों के पास 1.35 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुआ. बरामद की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी पहाड़ से कम दामों में चरस लाकर यूपी के पीलीभीत में सप्लाई करते हैं. साथ ही दोनों आरोपियों का नाम मुनव्वर हुसैन पुत्र रहमत हुसैन और मोहम्मद कामिल पीलीभीत निवासी हैं. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.