ETV Bharat / state

Charas Smuggling: रामनगर में पुलिस के हाथ आया चरस तस्कर, पांच लाख का माल बरामद - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के युवाओं को नशे के दलदल से निकालने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में रामनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने पांच लाख रुपए की चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 7:10 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 5 किलो से अधिक चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

रामनगर सीओ बीएस भाकुनी ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का प्रयास है कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को अवैध नशे के मुक्त करना है. इसी के तहत रामनगर कोतवाली क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- Snatchers Arrest: काशीपुर में तीन मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने मुताबिक उन्होंने सोमवार 13 मार्च को मुखबिर से चरस तस्कर के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद और एसआई कश्मीर सिंह एवं पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से बाहर से ही पकड़ा.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी का नाम शाहरुख खान है, जो नई बस्ती मोहल्ला गुलरघट्टी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस अभी आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ताकि इसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
पढ़ें- Fake Mark Sheet Case: फरार मास्टरमाइंड सहेंद्र पाल गिरफ्तार, दिया था फर्जी डिग्री बनाने का आइडिया

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 5 किलो से अधिक चरस बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है.

रामनगर सीओ बीएस भाकुनी ने इस पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस का प्रयास है कि 2025 तक देवभूमि उत्तराखंड को अवैध नशे के मुक्त करना है. इसी के तहत रामनगर कोतवाली क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें- Snatchers Arrest: काशीपुर में तीन मोबाइल झपटमार गिरफ्तार, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद

पुलिस ने मुताबिक उन्होंने सोमवार 13 मार्च को मुखबिर से चरस तस्कर के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया. रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी, एसएसआई अनीस अहमद और एसआई कश्मीर सिंह एवं पुलिसकर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके घर से बाहर से ही पकड़ा.

पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 5 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी का नाम शाहरुख खान है, जो नई बस्ती मोहल्ला गुलरघट्टी का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस अभी आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ताकि इसके नेटवर्क का पता लगाया जा सके.
पढ़ें- Fake Mark Sheet Case: फरार मास्टरमाइंड सहेंद्र पाल गिरफ्तार, दिया था फर्जी डिग्री बनाने का आइडिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.