हल्द्वानी: कालाढूंगी थाना के बैलपोखरा क्षेत्र में बीते 30 जनवरी को महिला की जली हुई लाश बरामद होने के मामले का एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि अवैध संबंध के शक में रविंद्र पाल सिंह ने अपनी पत्नी की हत्या की थी. पति ने अपने दोस्त कुलदीप के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. कुलदीप रामनगर का रहने वाला है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई होंडा अमेज कार भी बरामद कर ली है. बताया जा रहा है कि दिल्ली के रहने वाले रविंद्र पाल सिंह ने अपनी पत्नी अनिता को रामनगर के कालाढूंगी बुलाया. पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले पत्नी का गला दबाया और शव को जलाकर ग्रामीण क्षेत्र में फेंक दिया. पति ने साक्ष्य मिटाने के लिए शव को दोस्त के साथ मिलकर जला दिया था.
यह भी पढ़ें-रुद्रपुर: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा ने बताया कि 110 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस मामले का खुलासा कर पाई है. कालाढूंगी थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत ने कई टीमों के साथ मिलकर मामले का खुलासा किया. इस ब्लाइंड केस को खोलने वाली पुलिस टीम को डीजी लॉ एंड ऑर्डर 10,000 का इनाम घोषित किया गया है.