हल्द्वानी: नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस को 262 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है. आरोपी यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है, जो पिछले काफी समय से स्मैक सप्लाई की काम कर रहा था.
नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने गुरुवार 10 फरवरी को हल्द्वानी में पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से स्मैक तस्कर के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद लालकुआं पुलिस और एसओजी ने लालकुआं में उधमसिंह नगर चेक पोस्ट चेकिंग अभियान चलाया. तभी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तलाशी के दौरान 262 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
पढ़ें- पत्नी ने ₹500 रुपए नहीं दिए तो पति ने लगाई फांसी, परिजनों ने गुपचुप किया अंतिम संस्कार
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आलिम पुत्र साबिर बताया, जो यूपी के रामपुर जिले का रहने वाला है. आरोपी ने बताया कि वह दर्जी का काम करता है, लेकिन अधिक पैसों के लालच में पिछले काफी दिनों से स्मैक का कारोबार कर रहा है. ये स्मैक वो यूपी के अपने एक रिश्तेदार से लेकर आता है, जिसे वो हल्द्वानी में सप्लाई करने का काम करता था.