हल्द्वानी: शहर में चोरी का घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं. इसी कड़ी में हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में खनन में लगे वाहनों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है. इनके कब्जे से 30 लीटर डीजल, चाभी, पाना और तेल निकालने का पाइप बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने तीनों चोरों को जमकर पिटाई कर बाल मुंडन कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार गौजाजाली निवासी गुलजार खां पुत्र गोरे खां ने अपना ट्रक आंवला चौकी गेट के पास खड़ा किया था. देर रात तीन चोर ट्रक के पास पहुंचे और टैंक से डीजल चोरी करने लगे. इसी बीच आहट होने पर आसपास के लोगों की नींद खुल गई और डीजल चोरी कर रहे तीनों चोरों को मौके पर ही दबोच लिया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: रविवार को मिले 30 नए कोरोना संक्रमित, चौबीस घंटे में एक मरीज की मौत
जिसके बाद लोगों ने तीनों चोरों की जमकर धुनाई कर दी और उनके सिर मूंडकर वनभूलपुरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पकड़े गए तीनों चोरों के पास से ट्रक से चोरी का 30 लीटर डीजल के अलावा तीन गेलन, चाकू व चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया गया है. थाना प्रभारी यूनिस खान ने कहा है कि तीनों चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.