हल्द्वानी: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के कुछ ही महीने बचे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस कई बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है. जिसके मद्देनजर पुलिस ने कमर कस ली है. डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के आदेश के बाद पुलिस और एसटीएफ अवैध हथियार और नशे के खिलाफ एक सप्ताह का अभियान चलाए हुए है.
डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि उत्तराखंड में जल्द चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां चुनावी मोड पर हैं. चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार और नशे का काला कारोबार बढ़ने की आशंका है. अवैध शराब और अवैध हथियारों के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ने अब बड़े पैमाने पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें-27 दिन से जारी है ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद का अनशन, 19 सितंबर को जुटेंगे गंगा प्रेमी
मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों पर विशेष चेकिंग अभियान और खुफिया तंत्र के माध्यम से अवैध कारोबार को रोकने के लिए एक सप्ताह का अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का मकसद अवैध कारोबार पर रोक लगाना है. इसके अलावा सभी थाना और चौकियों को निर्देशित किया गया है कि चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में सभी तरह की गतिविधियों पर विशेष नजर बनाई जाए.