हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में वोटरों को लुभाने के लिए नेता शराब, कैश और गिफ्ट देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. यहीं कारण है कि उत्तराखंड में आए दिन कहीं न कहीं शराब और कैश बरामद हो रहा है. ताजा मामला नैनीताल जिले के हल्द्वानी का है. यहां स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने 2,25,000 रुपए की नकदी पकड़ी है.
चुनाव जीतने के लिए नेता पैसा और शराब का गलत इस्तेमाल न कर सके इसको लेकर पुलिस और प्रशासन की टीमें जगह-जगह चेकिंग कर रही है. कोई भी संदिग्ध वाहन और व्यक्ति पुलिस की नजरों से बच के नहीं जा सकता है. सोमवार को स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने हल्द्वानी में कार्रवाई की.
जिला निर्वाचन की एसएसटी और पुलिस की टीम ने दो जगह से चेकिंग अभियान के दौरान ₹2 लाख 25 हजार बरामद किए हैं. एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत चोरगलिया पुलिस और एसएसटी की टीम ने बैरियर पर चेकिंग अभियान के दौरान सितारगंज से आ रही एक स्कॉर्पियो कार के चालक जोगिंदर सिंह के पास से ₹1,15,000 बरामद किए गए हैं, जबकि जोलीकोट पुलिस और एसएसटी की टीम ने बैरियर पर चेकिंग के दौरान यूपी नंबर के फोर्ड एंडेवर कार से ₹1 लाख 10 हजार बरामद किया गया है. दोनों नकदी को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसीलिए पूरा कैश जब्त कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जा रही है.