कालाढूंगीः आपराधिक घटनाओं पर काबू पाने के उद्देश्य से एक पुलिस बैठक का आयोजन किया गया. इस मौके पर जनता के बीच सामंजस्य बनाने और अपराधमुक्त माहौल बनाने के लिए थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत क्षेत्रीय जनता से सहयोग की अपील की.
शनिवार को कालाढूंगी थानाध्यक्ष ने क्षेत्रीय जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पुलिस द्वारा लोगों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के सुझाव मांगें गए. इस मौके पर नवनियुक्त थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने कहा कि बिना जनसहयोग के अपराधों पर अंकुश लगाना मुमकिन नहीं है.
इस मौके पर लोगों ने कहा कि नगर में नशे का कारोबार अपने चरम पर है. साथ ही शहर में स्कूली बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को ढोया जा रहा है. जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है.
वहीं, पुलिस ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के अराजक तत्व और नशाखोरी के कारोबार में लिप्त लोगों की सूची तैयार की जा रही है. शीघ्र ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ नगर में अभियान चलाया जाएगा.