रामनगर: मॉनसून सीजन में वन्यजीव जन्तु आबादी की ओर रुख कर रहे हैं. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं. वहीं बरसात के समय सांपों का दिखाई देना आम बात है, लेकिन इंसानी बस्ती के पास इनकी मौजूदगी जान पर भारी पड़ सकती है. रामनगर में एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया, गनीमत रही कि उसे समय रहते बचा लिया गया.
बता दें कि, रामनगर क्षेत्र में सांपों का दिखना आम बात है. कई बार लोगों के घरों में सांप निकल आते हैं. शनिवार पीरूमदारा दया रामपुर टांडा निवासी सूरज को खेत में काम करते समय एक विषैले सांप ने काट लिया था. जिसके बाद सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप और विक्की कश्यप द्वारा उपचार कर युवक की जान बचाई गई. उपचार के बाद सूरज को पूरी तरह से स्वस्थ होने के उपरांत घर भेज दिया गया.
पढ़ें: रामनगर: 'सेव द स्नेक' की गुहार, सांप रखने को पेटियां दे दो सरकार
रामनग में सेव द स्नेक सोसायटी द्वारा अब तक लगभग 1,000 से अधिक लोगों का उपचार कर जान बचाई गई है. सोसाइटी द्वारा सांपों को रेस्क्यू कर वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ा जाता है.