हल्द्वानी: अमृत योजना के तहत कुमाऊं के सबसे बड़े लालकुआं रेलवे स्टेशन को शामिल किए जाने के बाद से लगातार रेलवे के अधिकारियों द्वारा स्टेशन का निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में डीआरएम रेखा यादव ने लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर पीएम मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. लालकुआं रेलवे स्टेशन का लगभग 24 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा जिसका 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे.
डीआरएम रेखा यादव ने बताया कि अमृत योजना में शामिल रेलवे स्टेशन लालकुआं में 24 करोड़ की लागत से विभिन्न सुविधाओं का लाभ यात्रियों को दिया जाएगा. अमृत भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अगस्त को देश के 506 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. जिसमें लालकुआं स्टेशन भी शामिल है. प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में लालकुआं से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के अलावा विधायक और स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके अलावा सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के कार्यक्रम में भाग लेने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: आध्यात्मिक यात्रा पर पीएम मोदी की बहन, हरिद्वार में बसंती बेन ने की गंगा आरती
ऐसे में व्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने बताया कि लालकुआं रेलवे स्टेशन से भविष्य में वंदे भारत ट्रेन चलाए जाने की भी योजना है. साथ ही रेल भूमि पर अतिक्रमण को लेकर न्यायपालिका और विधिक कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा. साथ ही नए अतिक्रमण पर भी पूर्णता रोक लगाए जाने को लेकर रेल विभाग भी पूर्णत प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार का रक्षाबंधन गिफ्ट, रोडवेज बसों में फ्री सफर करेंगी बहनें, CM धामी ने दिए आदेश