रामनगर/पौड़ी: आज प्रधानमंत्री मोदी ने जन मन कार्यक्रम के तहत जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत कोटद्वार विधानसभा जशोधरपुर गांव में बोक्सा जनजाति और नैनीताल जिले के रामनगर विकाकखंड के लाभार्थियों से सीधा संवाद दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा इस योजना का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जन जातीय समूह का विकास कर उन्हें मुख्य धारा में लाना है.
रामनगर में कार्यक्रम: प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के अंतर्गत नैनीताल जिले के विकास खंड रामनगर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव सम्बोधन किया. इस दौरान केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री डॉ आर के रंजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान जिले भर से आये जनजातीय आदिवासी लाभर्थियों ने प्रतिभाग किया. जिसमें लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया.कार्यक्रम में कई लाभार्थियों को लाभ दिए गए. जिसमें 10 लाभर्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, 90 लाभर्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना, सहकारिता विभाग के 8 लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई. 5 लोगों को विधुत कनेक्शन देने के साथ ही कई योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया.
पढ़ें- बाबा बागनाथ की नगरी बागेश्वर में मकर संक्रांति की धूम, उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब
कोटद्वार में हुआ हंगामा: कोटद्वार के जशोधरपुर गांव में भी पीएम जनमन कार्यक्रम आयोजित किया गया. तीन पूर्व से जिला प्रशासन कोटद्वार तहसील प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी पीएम जन-मन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे थे. कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने कहा आजादी के बाद से अब तक बोक्सा जनजाति को मुख्य धारा से वंचित रखा गया. पूर्व मुख्यमंत्री एवं गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने अपने सम्बोधन में कहा वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चहुंमुखी विकास किया है. गरीब, असहाय जनजातियों के प्रधानमंत्री आवास की सुविधा पहुंचाई है.जनपद पौड़ी के कोटद्वार विधानसभा के अन्तर्गत 5 गांवों में बोक्सा जनजाति के लोग निवास करते हैं. पांच गांवों के हल्दूखाता मल्ला लक्षमपुर गांव में चयनित बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यस्तम कार्यक्रम के तहत बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों से संवाद न होने के चलते लाभार्थी मायूस नजर आयें.