रामनगर: जामा मस्जिद रामनगर से लाखों रुपये के लोहे के पाइप और शटरिंग का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरों ने मस्जिद निर्माण के लिए लाये गये पाइप की कई खेपों में चोरी किया. मामले की जानकारी मस्जिद कमेटी को मिलने के बाद उन्होंने चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस को तहरीर दी.
बुधवार को इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने पुलिस दी तहरीर में बताया कि रामनगर स्तिथ जामा मस्जिद में पिछले लंबे समय से निर्माण का कार्य चल रहा है.बरसात के चलते कुछ समय से कार्य बंद कर दिया गया था. इसी बीच मस्जिद में रखी निर्माण समाग्री कम होनी लगी. जिसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों ने मस्जिद के सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जिसमें चोर तीन दिन से मस्जिद में रखे पाइप चोरी दिखाई दिये. कमेटी पदाधिकारियों ने बताया चोर दो लाख रुपये के पाइप चोरी कर ले गए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 4 दिन होगी भारी बारिश, 400 जगह JCB तैनात
कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही हैं. सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. चोर पाइप ले जाते हुए नजर आ रहा है. साथ ही इस मामले में एक व्यक्ति से पूछताछ भी की जा रही है.