नैनीताल: कोरोना के कारण उत्तराखंड हाईकोर्ट में पिछले काफी समय से ऑनलाइन सुनवाई (online hearing) हो रही है. लेकिन अब 24 अगस्त से उत्तराखंड हाईकोर्ट में सभी कार्य और सुनवाई भौतिक (physical hearing) रूप से होगी.
सोमवार 16 अगस्त को नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी ने physical hearing के आदेश जारी किए थे. आदेश में साफ किया गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अधिवक्ताओं, वादकारियों और अन्य के लिए हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश के संबंध में बीती 27 जुलाई को जारी गाइडलाइन यथावत रहेगी.
पढ़ें- UP के MLA महेंद्र भाटी हत्याकांड: CBI ने रखा HC में पक्ष, DP यादव की अपील पर 23 अगस्त को सुनवाई
इस आदेश के अनुसार कोर्ट में वहीं प्रवेश करेगा, जिसका कोर्ट में प्रवेश जरूरी होगा. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के पीक पर आने के बाद हाईकोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई हो रही थी.