ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मनाया जा रहा वन्यजीव सप्ताह, तीसरे दिन लगाई गई फोटो प्रदर्शनी - Photo Exhibition

नैनीताल जिले के रामनगर में स्थित कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हर साल एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक वन्य जीव प्राणी सप्ताह मनाया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी मनाया जा रहा है.

etv bharat
वन्य प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन फोटो प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 5:47 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में चल रहे वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन फोटो प्रदर्शनी का सीटीआर के निदेशक ने उद्घाटन किया. फोटो प्रदर्शनी के जरिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व यह बताने की कोशिश करता है कि इसके अंदर क्या-क्या जैव-विविधता और कौन से वन्यजीव यहां मौजूद हैं, ताकि कॉर्बेट के संसार से आमजन रूबरू हो सकें. इसके लिए आज फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. फोटो के माध्यम से लोग आसानी से जान सकते हैं कि कॉर्बेट में कौन से वन्यजीव विचरण करते हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट में हर वर्ष वन्य जीव प्राणी सप्ताह का एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के संबंध में जानकारी देना होता है. उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस साल कार्यक्रम को कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ISBT शिफ्ट करने पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा

वहीं, इस कार्यक्रम के संयोजक संजय छिमवाल ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को कॉर्बेट में पाए जाने वाली सभी छोटे बड़े वन्यजीओं के संबंध में जानकारी देना होता है. फोटो प्रदर्शनी में अधिकतर वन्यजीवों की तस्वीरें मौजूद हैं. प्रदर्शनी देखने के लिए लोग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पहुंच आ सकते हैं.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में चल रहे वन्य जीव प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन फोटो प्रदर्शनी का सीटीआर के निदेशक ने उद्घाटन किया. फोटो प्रदर्शनी के जरिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व यह बताने की कोशिश करता है कि इसके अंदर क्या-क्या जैव-विविधता और कौन से वन्यजीव यहां मौजूद हैं, ताकि कॉर्बेट के संसार से आमजन रूबरू हो सकें. इसके लिए आज फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. फोटो के माध्यम से लोग आसानी से जान सकते हैं कि कॉर्बेट में कौन से वन्यजीव विचरण करते हैं.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में लगाई गई फोटो प्रदर्शनी.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट में हर वर्ष वन्य जीव प्राणी सप्ताह का एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक मनाया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण के संबंध में जानकारी देना होता है. उन्होंने कहा कि एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर जागरूक किया जाता है. उन्होंने बताया कि इस साल कार्यक्रम को कोरोना के चलते सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ISBT शिफ्ट करने पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस ने राज्य सरकार को घेरा

वहीं, इस कार्यक्रम के संयोजक संजय छिमवाल ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को कॉर्बेट में पाए जाने वाली सभी छोटे बड़े वन्यजीओं के संबंध में जानकारी देना होता है. फोटो प्रदर्शनी में अधिकतर वन्यजीवों की तस्वीरें मौजूद हैं. प्रदर्शनी देखने के लिए लोग सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक पहुंच आ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.