ETV Bharat / state

रामनगर में बोतल में पेट्रोल न देने पर पंप कर्मचारी की पिटाई, हड़ताल पर गए सेल्समैन

रामनगर में बोतल में पेट्रोल न देने पर कुछ युवकों ने पंप कर्मचारी की पिटाई कर दी. इस घटना से गुस्साए पेट्रोल पंप कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. जिसके बाद लोगों के सामने पेट्रोल और डीजल भरवाने की समस्या खड़ी हो गई है.

author img

By

Published : Jul 14, 2022, 12:34 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 1:07 PM IST

Ramnagar Petrol Pump fight
कर्मचारी की पिटाई

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में बोतल में पेट्रोल न देने पर ग्राहकों ने पंप कर्मचारी की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों के सेल्समैन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे रामनगर में पेट्रोल और डीजल के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम नेशनल हाईवे 309 पर शिव लालपुर चुंगी के पास स्थित सिंगल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर कुछ बाइक सवार युवक बोतल में तेल लेने पहुंचे. पंप कर्मचारी ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया. आरोप है कि पेट्रोल न देने से गुस्साए युवकों ने पंप कर्मचारी के साथ पहले गाली गलौज की फिर उसकी पिटाई कर दी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

बोतल में पेट्रोल न देने पर पंप कर्मचारी की पिटाई.

वहीं, इस घटना के विरोध में गुरुवार को रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों के सेल्समैन हड़ताल पर हैं. ऐसे में हड़ताल के चलते लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी मनोज ने बताया कि बाइक सवार कुछ युवक शाम के समय पेट्रोल पंप पर आए थे. वो बोतल में पेट्रोल मांग रहे थे.

जिस पर कर्मचारी ने बोतल में पेट्रोल देने को मना कर दिया. कर्मचारी का आरोप है कि इन युवकों ने अपने कुछ और साथियों को मौके पर बुलाया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट कर सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं, कर्मचारियों ने प्रशासन से पेट्रोल पंपों पर तैनात सभी सेल्समैन को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.

वहीं, पेट्रोल पंप कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि इस मामले में पंप स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः BJP नेता के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार की पिटाई, CCTV फुटेज से खुली सच्चाई

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर में बोतल में पेट्रोल न देने पर ग्राहकों ने पंप कर्मचारी की पिटाई कर दी. इस घटना के बाद आक्रोशित रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों के सेल्समैन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे रामनगर में पेट्रोल और डीजल के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम नेशनल हाईवे 309 पर शिव लालपुर चुंगी के पास स्थित सिंगल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर कुछ बाइक सवार युवक बोतल में तेल लेने पहुंचे. पंप कर्मचारी ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया. आरोप है कि पेट्रोल न देने से गुस्साए युवकों ने पंप कर्मचारी के साथ पहले गाली गलौज की फिर उसकी पिटाई कर दी. मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

बोतल में पेट्रोल न देने पर पंप कर्मचारी की पिटाई.

वहीं, इस घटना के विरोध में गुरुवार को रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों के सेल्समैन हड़ताल पर हैं. ऐसे में हड़ताल के चलते लोगों को पेट्रोल डीजल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी मनोज ने बताया कि बाइक सवार कुछ युवक शाम के समय पेट्रोल पंप पर आए थे. वो बोतल में पेट्रोल मांग रहे थे.

जिस पर कर्मचारी ने बोतल में पेट्रोल देने को मना कर दिया. कर्मचारी का आरोप है कि इन युवकों ने अपने कुछ और साथियों को मौके पर बुलाया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट कर सभी आरोपी फरार हो गए. वहीं, कर्मचारियों ने प्रशासन से पेट्रोल पंपों पर तैनात सभी सेल्समैन को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है.

वहीं, पेट्रोल पंप कर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी. मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी का कहना है कि इस मामले में पंप स्वामी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंः BJP नेता के पेट्रोल पंप पर बाइक सवार की पिटाई, CCTV फुटेज से खुली सच्चाई

Last Updated : Jul 14, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.