ETV Bharat / state

रामनगर के हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मिली अनुमति, महिला पर अटैक कर मार डाला था

Woman died in tiger attack रामनगर में बाघ के हमले में महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने वन विभाग के कार्यालय को घेर लिया. सैकड़ों लोगों के प्रदर्शन से वन अधिकारियों और कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए. प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआवजा और घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. उधर वन कर्मियों को हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिल गई है.

Woman died in tiger attack
रामनगर समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 11, 2023, 7:26 AM IST

Updated : Nov 11, 2023, 12:00 PM IST

बाघ के हमले में महिला की मौत के खिलाफ प्रदर्शन

रामनगर: गुरुवार को बाघ के हमले में घायल हुई एक महिला की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने वन विभाग में जमकर प्रदर्शन किया. महिला के परिजनों को 25 लाख रुपए देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग और बाघ को पकड़ने को लेकर प्रदर्शन किया गया. उच्चाधिकारियों ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन दे दी है.

बाघ के हमले में घायल महिला की मौत: गुरुवार की देर शाम तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज के अंतर्गत ग्राम हाथीडंगर क्षेत्र में रहने वाली पूजा देवी नाम की महिला अपने खेत में घास काट रही थी. इसी बीच अचानक एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में बुरी तरह घायल पूजा की मौत हो गई. इसके साथ ही मौके से गुजर रहे दो अन्य लोगों पर भी बाघ ने हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया था.

महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया: महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब दो माह से बाघ का आतंक मचा हुआ है. पूर्व में कई लोगों पर यह बाघ हमला कर घायल कर चुका है. उन्होंने कहा कि कई बार इस आदमखोर बाघ को पकड़े जाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह महिला बाघ का शिकार हो गई.

पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी और मुआवजे की मांग: उन्होंने इस मामले में डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में महिला के परिजनों को 25 लख रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई है. इसके साथ ही उसके परिवार के एक सदस्य को विभाग में संविदा के तौर पर नौकरी देने की मांग की गई है. आदमखोर बाघ को शीघ्र पकड़े जाने की मांग भी की गई है. मांग पूरी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिली: वहीं डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर विभाग की तीन टीमों का गठन कर गश्त की जा रही है. पशु चिकित्सकों की टीम भी उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस बाघ को पकने को लेकर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक द्वारा सहमति व्यक्त कर दी गई है. बाघ को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा भी लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामनगर में बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला, दो बाइक सवारों को किया जख्मी

बाघ के हमले में महिला की मौत के खिलाफ प्रदर्शन

रामनगर: गुरुवार को बाघ के हमले में घायल हुई एक महिला की मौत के बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने वन विभाग में जमकर प्रदर्शन किया. महिला के परिजनों को 25 लाख रुपए देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग और बाघ को पकड़ने को लेकर प्रदर्शन किया गया. उच्चाधिकारियों ने बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की परमिशन दे दी है.

बाघ के हमले में घायल महिला की मौत: गुरुवार की देर शाम तराई पश्चिमी वन प्रभाग की आम पोखरा रेंज के अंतर्गत ग्राम हाथीडंगर क्षेत्र में रहने वाली पूजा देवी नाम की महिला अपने खेत में घास काट रही थी. इसी बीच अचानक एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. बाघ के हमले में बुरी तरह घायल पूजा की मौत हो गई. इसके साथ ही मौके से गुजर रहे दो अन्य लोगों पर भी बाघ ने हमला बोल कर उन्हें घायल कर दिया था.

महिला की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन किया: महिला की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में तराई पश्चिमी वन विभाग कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब दो माह से बाघ का आतंक मचा हुआ है. पूर्व में कई लोगों पर यह बाघ हमला कर घायल कर चुका है. उन्होंने कहा कि कई बार इस आदमखोर बाघ को पकड़े जाने की मांग संबंधित विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह महिला बाघ का शिकार हो गई.

पीड़ित परिवार के सदस्य को नौकरी और मुआवजे की मांग: उन्होंने इस मामले में डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में महिला के परिजनों को 25 लख रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई है. इसके साथ ही उसके परिवार के एक सदस्य को विभाग में संविदा के तौर पर नौकरी देने की मांग की गई है. आदमखोर बाघ को शीघ्र पकड़े जाने की मांग भी की गई है. मांग पूरी न होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दी है.

हमलावर बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की अनुमति मिली: वहीं डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मौके पर विभाग की तीन टीमों का गठन कर गश्त की जा रही है. पशु चिकित्सकों की टीम भी उपकरणों के साथ मौके पर मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस बाघ को पकने को लेकर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक द्वारा सहमति व्यक्त कर दी गई है. बाघ को पकड़ने के लिए मौके पर पिंजरा भी लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: रामनगर में बाघ का आतंक, महिला को बनाया निवाला, दो बाइक सवारों को किया जख्मी

Last Updated : Nov 11, 2023, 12:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.