ETV Bharat / state

यूं ही नहीं कहलाते शराब के शौकीन, पास करनी होती है ऐसी 'कठिन परीक्षा' - शराब की दुकानें खुली

लॉकडाउन के बाद देशभर में करीब 1 महीने के बाद शराब की दुकानें खुली हैं. ये खबर सुन शराब के शौकीनों ने न मूसलाधार बारिश की परवाह ही और न ही ओलावृष्टि की, और दुकानों के आगे लंबी लाइन लगाने पहुंच गये. ये सभी ओलों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

rain
बारीश
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:45 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी में आज करीब डेढ़ महीने के बाद शराब की दुकानें खुलीं तो सैकड़ों लोग दुकानों की ओर दौड़ पड़े. आलम ये रहा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि भी इन सुरा प्रेमियों का जोश ठंडा न कर सकी. शराब खरीदने के लिए बारिश में भी लोग लंबी लाइनों में खड़े रहे.

लॉकडाउन के बाद देशभर में करीब 1 महीने के बाद शराब की दुकानें खुली हैं. ये खबर सुन शराब के शौकीनों ने न मूसलाधार बारिश की परवाह की और न ही ओलावृष्टि की, और दुकानों के आगे लंबी लाइन लगाने पहुंच गये. ये सभी ओलों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

बारिश में भी शराब खरीदनें के लिए खड़े लोग.

भले ही जिले में सोमवार को ही शराब की दुकानें खुल गई थीं लेकिन नैनीताल शहर में आज पहली बार शराब की दुकानें खुली हैं. दुकानें खुलने भर की देर थी कि शराब खरीदने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग घरों से निकले और सुबह से ही शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे रहे. हालांकि, इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते जरूर दिखाई दिये.

शराब के शौकीनों के हौसले बारिश भी नहीं डिगा सकी. जबतक दुकान पर शराब पूरी तरह से खाली नहीं हो गई ये लोग वहीं जमे रहे.

पढ़ें: शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ

जिला आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि शराब की बिक्री से आज जिले से करीब डेढ़ करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. ऐसा ही कुछ हाल राजधानी देहरादून का भी रहा जहां सोमवार को करीब 1 करोड़ 34 लाख का रेवेन्यू शराब व्यापार से अर्जित किया गया है. गौर हो कि सोमवार 4 मई से शुरू हुई नई व्यवस्था में शराब की दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खोल दी गयी हैं. इस दौरान भारी भीड़ होने के कारण पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

नैनीताल: सरोवर नगरी में आज करीब डेढ़ महीने के बाद शराब की दुकानें खुलीं तो सैकड़ों लोग दुकानों की ओर दौड़ पड़े. आलम ये रहा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि भी इन सुरा प्रेमियों का जोश ठंडा न कर सकी. शराब खरीदने के लिए बारिश में भी लोग लंबी लाइनों में खड़े रहे.

लॉकडाउन के बाद देशभर में करीब 1 महीने के बाद शराब की दुकानें खुली हैं. ये खबर सुन शराब के शौकीनों ने न मूसलाधार बारिश की परवाह की और न ही ओलावृष्टि की, और दुकानों के आगे लंबी लाइन लगाने पहुंच गये. ये सभी ओलों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे.

बारिश में भी शराब खरीदनें के लिए खड़े लोग.

भले ही जिले में सोमवार को ही शराब की दुकानें खुल गई थीं लेकिन नैनीताल शहर में आज पहली बार शराब की दुकानें खुली हैं. दुकानें खुलने भर की देर थी कि शराब खरीदने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग घरों से निकले और सुबह से ही शराब खरीदने के लिए लाइन में लगे रहे. हालांकि, इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते जरूर दिखाई दिये.

शराब के शौकीनों के हौसले बारिश भी नहीं डिगा सकी. जबतक दुकान पर शराब पूरी तरह से खाली नहीं हो गई ये लोग वहीं जमे रहे.

पढ़ें: शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ

जिला आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट का कहना है कि शराब की बिक्री से आज जिले से करीब डेढ़ करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है. ऐसा ही कुछ हाल राजधानी देहरादून का भी रहा जहां सोमवार को करीब 1 करोड़ 34 लाख का रेवेन्यू शराब व्यापार से अर्जित किया गया है. गौर हो कि सोमवार 4 मई से शुरू हुई नई व्यवस्था में शराब की दुकानें सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खोल दी गयी हैं. इस दौरान भारी भीड़ होने के कारण पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.