हल्द्वानी: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती समारोह पूरे देश में मनाई जा रही है. हल्द्वानी स्थित पंत पार्क में गोविंद बल्लभ जयंती समारोह समिति को पदाधिकारियों ने कोरोना संक्रमण के चलते बड़ी ही सादगी के साथ मनाया. इस मौके पर उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
गोविंद बल्लभ पंत जयंती समारोह समिति के प्रदेश संयोजक गोपाल सिंह रावत ने पंत पार्क में लगी गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया. इस मौके पर उन्होंने गोविंद बल्लभ पंत की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके मार्गों पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में उन्होंने अपना बहुत बड़ा योगदान देश के लिए दिया. उसके साथ-साथ उनको उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से काफी लगाव था.
ये भी पढ़ें: भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 133वीं जयंती आज, सीएम त्रिवेंद्र ने किया याद
कोरोना संकट के चलते इस बार भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. हल्द्वानी के पंत पार्क में भारी संख्या में लोग एक-एक कर पहुंचे और गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया.