ETV Bharat / state

अनोखा प्रदर्शन: लोगों ने सड़क पर धान रोपाई कर जताया विरोध, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

गुमटी गौला रोड पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है, मार्ग पर गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे है. जिससे परेशान स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया.

Haldwani people protest
विरोध का अनोखा तरीका.
author img

By

Published : Jul 23, 2021, 1:44 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 1:56 PM IST

हल्द्वानी: सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लाख दावे करें, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का के आवास से महज कुछ दूरी पर कई गांव को जोड़ने वाली गुमटी गौला रोड पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है. सड़क पर गड्ढे बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं, गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया. साथ ही क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि ना तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ना ही क्षेत्रीय नेता उनकी फरियाद सुन रहे हैं. जिससे आजीज आकर उन्होंने ये कदम उठाया है. ग्रामीणों ने आगे कहा कि गुमटी गौला रोड पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है.सड़क पर गड्ढे बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

लोगों ने सड़क पर धान रोपाई कर जताया विरोध.

पढ़ें-रुद्रपुर पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

जिससे परेशान होकर उन्होंने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया. साथ ही विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार मार्ग में लगातार चल रहे ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मार्ग को जल्द दुरुस्त नहीं किया तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे.

हल्द्वानी: सरकार हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के लाख दावे करें, लेकिन जमीनी हकीकत ठीक उलट है. लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक नवीन दुम्का के आवास से महज कुछ दूरी पर कई गांव को जोड़ने वाली गुमटी गौला रोड पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है. सड़क पर गड्ढे बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. वहीं, गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया. साथ ही क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ग्रामीणों का कहना है कि ना तो लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ना ही क्षेत्रीय नेता उनकी फरियाद सुन रहे हैं. जिससे आजीज आकर उन्होंने ये कदम उठाया है. ग्रामीणों ने आगे कहा कि गुमटी गौला रोड पिछले कई सालों से बदहाल स्थिति में है.सड़क पर गड्ढे बरसात में हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं.

लोगों ने सड़क पर धान रोपाई कर जताया विरोध.

पढ़ें-रुद्रपुर पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

जिससे परेशान होकर उन्होंने सड़क पर धान की रोपाई कर विरोध जताया. साथ ही विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि कई बार मार्ग में लगातार चल रहे ओवरलोड वाहनों से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी मार्ग को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मार्ग को जल्द दुरुस्त नहीं किया तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे.

Last Updated : Jul 23, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.