रामनगर: आज अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जहां विधायक महेश जीना को अपनी ही विधानसभा में विरोध झेलना पड़ा. सल्ट के ही लोगों ने अपने विधायक महेश जीना का जमकर विरोध किया. इस दौरान लोगों ने महेश जीना वापस जाओ, वापस जाओ के नारे लगाये.
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे है, वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो रही हैं. जिसका ताजा उदाहरण आज सल्ट विधानसभा में बीजेपी की विजय संकल्प रैली के दौरान लोगों ने विधायक महेश जीना का जमकर विरोध किया. बता दें आज बीजेपी की संकल्प रैली सल्ट पहुंची थी. जिसमें केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट के साथ विधायक महेश जीना भी मौजूद थे. इस दौरान लोगों ने महेश जीना का विरोध करना शुरू कर दिया. लोगों ने महेश जीना गो बैक के नारे लगाये.
पढ़ें- Omicron Effect: नए साल के जश्न पर ओमीक्रोन का साया, सरकार ने जारी की एसओपी
बता दें हाल ही में हुए सल्ट विभानसभा उपचुनाव में BJP ने प्रत्याशी के तौर पर महेश जीना को यहां से मैदान में उतारा था. तब महेश जीना ने यहां जीत दर्ज की थी. उन्होंने 4697 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी को मात दी थी. उन्होंने कांग्रेस की गंगा पंचोली को तब यहां मात दी थी. तब उन्हें सल्ट विधानसभा में अपार जनसमर्थन मिला था. अब उपचुनाव के कुछ ही महीनों बाद उन्हें यहां लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है.
पढ़ें- -दलित भोजनमाता विवाद : CM धामी ने दिए जांच के आदेश, सरकार चलाएगी जागरूकता अभियान
बता दें सल्ट विधानसभा उप चुनाव में इस बार 41 हजार 5 सौ 51 लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. इसमें महिलाओं की भागेदारी अधिक भागेदारी की. महिलाओं ने 32 हजार 4 सौ 70 वोट डाले जबकि पुरुषों ने 18 हजार 81 वोट डाले. सल्ट विधानसभा उप चुनाव में इस बार कुल 43.28 प्रतिशत मतदान हुआ था.