हल्द्वानी: शहर के राजपुरा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पेयजल लाइनों में गंदा पानी आने से नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने विभाग से जल्द पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की मांग की है. लोगों ने कहा कि गंदा पानी आने से लोगों को बीमारियों का डर सता रहा है.
स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि राजपुरा क्षेत्र के अधिकतर घरों के पेयजल कनेक्शन में पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है. जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी अधिकारी पेयजल लाइनों को दुरुस्त नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गंदा पानी आने के चलते लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
पढ़ें-पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों के बीच CNG की तरफ बढ़ते कदम, पढ़िए फायदे की खबर
लोगों ने कहा कि पानी से बदबू आ रही है, वहीं बीमारियों की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों को जल्द पेयजल योजना को दुरुस्त करने की मांग की. जल संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि गंदा पानी कहां से आ रहा है उसकी जांच की जा रही है, जल्द लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति कर दी जाएगी.