ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गर्मी से पहले ही गहराया जल संकट, लोगों ने किया प्रदर्शन

हल्द्वानी की सुयाल कॉलोनी, प्रगति विहार और दुर्गा विहार क्षेत्रों में एक महीने से पानी का संकट गहराया हुआ है. नाराज लोगों ने जल संस्थान के कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की जल संस्थान के अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई.

drinking-water-crisis
जल संकट
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 9:25 AM IST

हल्द्वानी: शहर में फिलहाल गर्मी ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन इससे पहले ही कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. मार्च की शुरुआत में ही पानी के लिए हाहाकर मचना शुरू हो गया है. सुयाल कॉलोनी, प्रगति विहार और दुर्गा विहार क्षेत्र में बीते एक महीने से पानी का संकट गहराया हुआ है. इससे नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की जल संस्थान के अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो गए.

पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि पिछले एक महीने से उनके क्षेत्र के कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा है. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए टैंकर का सहारा लेने पड़ रहा है. इस बारे में जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. आखिर में अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल की समस्या को दूर नहीं किया तो वे जल संस्थान खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

पढ़ें: टिहरी: टीएचडीसी के छात्र पराग चौधरी ने रॉकेट का सफल परीक्षण किया

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, वह खुद उन क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे हैं. निरीक्षण के उपरांत जो भी खामियां होंगी उन्हें जल्द दूर किया जाएगा.

हल्द्वानी: शहर में फिलहाल गर्मी ने दस्तक नहीं दी है, लेकिन इससे पहले ही कई इलाकों में पेयजल संकट गहराने लगा है. मार्च की शुरुआत में ही पानी के लिए हाहाकर मचना शुरू हो गया है. सुयाल कॉलोनी, प्रगति विहार और दुर्गा विहार क्षेत्र में बीते एक महीने से पानी का संकट गहराया हुआ है. इससे नाराज लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पर हंगामा किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की जल संस्थान के अधिकारियों के साथ नोकझोंक भी हुई. हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी शांत हो गए.

पार्षद मनोज जोशी के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षद मनोज जोशी ने कहा कि पिछले एक महीने से उनके क्षेत्र के कई इलाकों में पानी नहीं आ रहा है. ऐसे में रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए टैंकर का सहारा लेने पड़ रहा है. इस बारे में जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. आखिर में अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल की समस्या को दूर नहीं किया तो वे जल संस्थान खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

पढ़ें: टिहरी: टीएचडीसी के छात्र पराग चौधरी ने रॉकेट का सफल परीक्षण किया

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि जिन क्षेत्रों में पानी नहीं आ रहा है, वह खुद उन क्षेत्रों का निरीक्षण करने जा रहे हैं. निरीक्षण के उपरांत जो भी खामियां होंगी उन्हें जल्द दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.