हल्द्वानी: भीमताल थाना क्षेत्र के गोनियारो गांव के चंदन हत्याकांड का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हल्द्वानी पहुंचकर बुद्ध पार्क में पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने पुलिस का कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. इस दौरान ग्रामीणों की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई.
हल्द्वानी प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि एक जून को गोनियारों गांव से चंदन अपनी ससुराल की तरफ पत्नी को लेने में निकला था, लेकिन वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा. 6 जून को चंदन की लाश ससुराल के पास के ही गांव के डूंगरी में मिली. चंदन के शव तेजाब से झुलसा हुआ था. शुरुआत में राजस्व पुलिस चंदन हत्याकांड की जांच कर रही थी, लेकिन मामले की गंभीरता और ग्रामीणों के दबाव के चलते ये केस को सिविल पुलिस को ट्रांसफर किया गया.
पढ़ें- कोटद्वार में देवर के साथ मिलकर महिला ने की पति की हत्या, केस दर्ज
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अभीतक इस केस का खुलासा नहीं कर पाई है. इसीलिए उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है. परिजनों का कहना है कि पुलिस लगातार एक ही बात कह रही है कि वह जल्द चंदन हत्याकांड का खुलासा करेंगे, लेकिन इतना समय बीत गया और पुलिस के हाथ पूरी तरह खाली है. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को गुमराह किया जा रहा है.
प्रदर्शनकारी एसएसपी कार्यालय कूच करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनको आगे नहीं बढ़ने दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर नोकझोंक हुई. इस मामले में एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि इस पूरे मामले की छानबीन गंभीरता से की जा रही है. संदिग्धों से पूछताछ के बाद कोई प्राइम सस्पेक्ट नहीं मिला तो अब पुलिस तीन संदिग्ध लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट करा रही है. पुलिस जल्द ही इस पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाएगी.