रामनगर: पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्तमान जयेष्ठ प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क बनाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने खस्ताहाल सड़क पर ही बैठकर नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही गुस्साए लोगों ने जल्द सड़क निर्माण की मांग की.
मामले को लेकर ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने बताया कि तहसील के पास से होकर और गांव के लोग इस सड़क से ग्राम चोरपानी, तहसील ब्लॉक, समाज कल्याण विभाग, पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय आदि पहुंचते हैं. सड़क के क्षतिग्रस्त होने पर लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए उन्होंने नगरपालिका को पहले भी इस मामले में अवगत करा दिया था. लेकिन समस्या पर गौर न करने पर उन्होंने एक दिन का उपवास रख विरोध जताया.
पढ़ें- जान जोखिम में डालकर बीमार महिला को कंडी के सहारे पहुंचाया अस्पताल
जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अगर आने वाले समय में सड़क नहीं बनाई गई तो वह उग्र प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे. बता दें कि मार्ग दो सालों से जर्जर है, जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से मिल चुके हैं. इसके बाद भी मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया है. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.