ETV Bharat / state

सक्कनपुर गांव में गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, निजात दिलाने की मांग

रामनगर के सक्कनपुर गांव में इन दिनों लोगो तेंदुए के खौफ से गुजर रहे हैं. आए दिन गांव में तेंदुआ देखा जा रहा है.

author img

By

Published : May 30, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:44 PM IST

तेंदुए की खौफ में रहने को मजबूर सक्कनपुर गांव के लोग
गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग

रामनगर: लॉकडाउन के दौरान जंगली जानवरों का घनी आबादी क्षेत्र में देखे जाने की घटना इन दिनों लगातार बढ़ती जा रहा है. ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सक्कनपुर गांव का है, जहां दो तेंदुए और उसके शावक के देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है.

वहीं गांव के ही भाजपा नेता भगीरथ लाल चौधरी का कहना है कि यहां पर शाम होते ही तेंदुओं और उसके शावकों को देखा जा रहा है. जिससे जनहानी होने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा इसको लेकर उन्होंने वन विभाग को सूचना दे दी है. विभाग ने मौके पर जाकर सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन तब तक तेंदुए और उसके शावक जंगल की ओर जा चुके थे. उन्होंने कहा इसको लेकर विभाग को पुख्ता इंतजाम करने होंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो गांव में कोई जनहानि की घटना घटित हो सकती है.

गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग.

पढ़ें: कॉर्बेट प्रशासन ने अभी तक रिफंड नहीं किया पर्यटकों की बुकिंग का पैसा

वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही ने ने कहा कि हम तुरंत ही तेंदुए और उनके शावक को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई कर रहे हैं. गांव में पिंजरा लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

रामनगर: लॉकडाउन के दौरान जंगली जानवरों का घनी आबादी क्षेत्र में देखे जाने की घटना इन दिनों लगातार बढ़ती जा रहा है. ताजा मामला रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के आमपोखरा रेंज के अंतर्गत पड़ने वाले सक्कनपुर गांव का है, जहां दो तेंदुए और उसके शावक के देखे जाने से ग्रामीणों में डर का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है.

वहीं गांव के ही भाजपा नेता भगीरथ लाल चौधरी का कहना है कि यहां पर शाम होते ही तेंदुओं और उसके शावकों को देखा जा रहा है. जिससे जनहानी होने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा इसको लेकर उन्होंने वन विभाग को सूचना दे दी है. विभाग ने मौके पर जाकर सर्च अभियान भी चलाया, लेकिन तब तक तेंदुए और उसके शावक जंगल की ओर जा चुके थे. उन्होंने कहा इसको लेकर विभाग को पुख्ता इंतजाम करने होंगे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो गांव में कोई जनहानि की घटना घटित हो सकती है.

गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग.

पढ़ें: कॉर्बेट प्रशासन ने अभी तक रिफंड नहीं किया पर्यटकों की बुकिंग का पैसा

वहीं इस विषय में जानकारी देते हुए रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत शाही ने ने कहा कि हम तुरंत ही तेंदुए और उनके शावक को ट्रेंकुलाइज करने की कार्रवाई कर रहे हैं. गांव में पिंजरा लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.