हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपना 47वां जन्मदिन(Birthday of Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मनाया. भारतीय जनता पार्टी भी उनके जन्मदिवस को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. हल्द्वानी में सीएम धामी के जन्मदिन को नर्सेज फाउंडेशन (Nurses Foundation) ने अलग ही तरीके से मनाया. बुद्ध पार्क में धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने सीएम के जन्मदिन के मौके पर खून से गोल्ज्यू देवता को पत्र लिखा (Wrote a letter to God Golje with blood). इस पत्र में प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की कामना की.
बता दें कि हल्द्वानी में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बीते 48 दिनों से धरने पर बैठे नर्सेज फाउंडेशन (Nurses Foundation strike) ने मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर अलग ही अंदाज में बधाई दी. बुद्ध पार्क पर धरना दे रहे प्रदर्शनकारियों ने खून से संदेश लिखकर गोल्ज्यू देवता से सीएम के दीर्घायु होने के साथ ही उन्हें कुर्सी से हटाने की कामना की है. खून से लिखे पत्र में नर्सेज फाउंडेशन के लोगों ने मुख्यमंत्री धामी के लिए कहा है कि उनकी आंख और कान खराब हो चुके हैं. उनको दिल्ली जाकर इलाज कराने की जरूरत है. उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है.
बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे नर्सेज फाउंडेशन के लोग पिछले 48 दिनों से 2621 पदों पर वर्षवार नियुक्ति की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं, मगर सरकार और मुख्यमंत्री अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. यहां तक कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है, लेकिन अस्पतालों में नर्सों की नियुक्ति भी नहीं हो रही है. रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हैं. उन्होंने खून से लिखे पत्र में मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि देने की भी कामना की है.