हल्द्वानी: दुनियाभर में कोरोना वायरस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इसी बीच हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड से कुछ हटकर तस्वीरें सामने आईं हैं. शहर के लोगों ने करीब 90 लाख टन कूड़े के ढेर के बीच मुंह पर मास्क लगाकर योगा किया. इन लोगों ने कूड़े की बदबू के बीच अनोखे अंदाज में योगा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंचिंग ग्राउंड को शहर के बाहर शिफ्ट करने की अपील की है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द यहां से कूड़े के ढेर को हटाए. इस कूड़े की बदबू से आए दिन लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं, इस कूड़े के ढेर से निकलने वाली जहरीली गैस से हजारों जिंदगियां मौत के मुंह में जा रहीं हैं.
पढ़ें- NIT श्रीनगर: जयपुर से ही संचालित होंगी 3rd-4th ईयर की क्लासेस, जानिए वजह
स्थानीय निवासी सरताज आलम ने बताया कि करीब 7 से 8 साल पहले यहां ट्रंचिंग ग्राउंड की जगह खेल का मैदान था, लेकिन जिला प्रशासन के चलते अब खेल का मैदान कूड़े के ढेर में तब्दील हो चुका है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने कूड़े के ढेर पर योग कर ट्रंचिंग ग्राउंड को कहीं और शिफ्ट करने की मांग की है.