हल्द्वानी: नगर निगम में 7 साल पहले शामिल किए गए जवाहर ज्योति दमुआढुंगा इलाके के मकानों पर अब हल्द्वानी नगर निगम हाउस टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में अब स्थानीय लोगों ने नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे हाउस टैक्स का विरोध करना शुरू कर दिया है.
दमुआढुंगा के अंबेडकर पार्क में स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगर निगम ने 10 साल तक हाउस टैक्स नहीं लगाने की बात कही थी. लेकिन अब उनके ऊपर हाउस टैक्स थोपा जा रहा है. यहां तक कि सरकार द्वारा क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित करने की बात कही गई थी. लेकिन नगर निगम उल्टे हाउस टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है.
पढ़ें: कोरोना के नए वेरिएंट के लिए तैयार है उत्तराखंड, DG हेल्थ की जुबानी सुनिए
नगर निगम के इस 3 वार्डों में करीब 8 हजार परिवार रहते हैं. जिनके मकानों पर अब नगर निगम अगले महीने से हाउस टैक्स लगाने जा रहा है. वहीं लोगों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि नगर निगम उनको कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा पा रहा है. सड़कें टूटी-फूटी हुई हैं और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में नगर निगम जबरदस्ती हाउस टैक्स लेने पर आमादा है.
पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र सिंह मर्तोलिया का कहना है कि निगम में शामिल हुए इस क्षेत्र को 7 साल हो चुके हैं. ऐसे में अब हाउस टैक्स और स्वच्छता को लेकर टैक्स वसूलने की तैयारी की जा रही है. निगम का पूरा प्रयास है कि दमुआढुंगा क्षेत्र को नगर निगम द्वारा सुविधा प्रदान की जाए.