रामनगर: देवी दयाल सोसायटी के लोग आस्थान प्रबंधक के खिलाफ रानीखेत रोड पर आस्थान कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. उनका कहना है कि सोसायटी प्रबंधक ने फ्लैट बेचते समय कई वादे करके 106 लोगों को फ्लैट बेचे थे. लेकिन 3 साल बाद भी वादों के अनुसार होने वाले कार्य अब तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने प्रबंधक से जल्द मांगें पूरा कराने की मांग की है. उन्होंने मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर आस्थान प्रबंधक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
बता दें कि, आस्थान कार्यालय के बाहर धरना देने के दौरान देवी दयाल सोसायटी में रहने वाले एडवोकेट राजेश शर्मा ने बताया कि 3 साल पहले आस्थान प्रबंधक ने सोसाइटी में दो लिफ्ट, मंदिर, रोड, पार्किंग मरम्मत का कार्य आदि पूरा कराने सहित कई वादे कर 106 लोगों को फ्लैट बेचे थे. जिसके बाद अब तक केवल सोसाइटी में एक ही लिफ्ट लगाई गई है. जो पिछले 15 दिनों से खराब पड़ी है. ऐसे में बीमार लोगों को छठी मंजिल तक चलने और सामान लाने व ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: Uttarakhand election: विधायकों के 'भितरघात' के आरोपों से BJP की बढ़ीं मुश्किलें, पार्टी असहज
उन्होंने कहा कि मांगें जल्द पूरी नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उसके साथ ही फ्लैट धारकों ने रामनगर उपजिला अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन भी दिया है.
कौन है आस्थान बिल्डर: आस्थान हैबिटेट सोलुशन कॉलोनाइजर रामनगर में है. इसके एमडी राजीव अग्रवाल लखानी हैं. रामनगर में 25 सालों से ये बिल्डर कॉलोनियां विकसित करने का कार्य कर रहा है. इनके द्वारा देवी दयाल एन्क्लेव, सुख सागर, राधे श्याम मार्केट मॉल लखनपुर आदि बनाए गए हैं. आस्थान बिल्डर रामनगर में सैकड़ों फ्लैट बनाने के साथ ही कॉलोनियां विकसित करने का कार्य करता है.