हल्द्वानी: शहर में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक है. इन आवारा पशुओं की वजह से जहां लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है, तो वहीं अब ये हादसों को दावत भी दे रहे हैं. इन आवारा पशुओं के कारण रोज राहगीर घायल हो रहे हैं. इतना सब कुछ होने के बाद भी हल्द्वानी नगर निगम आवारा पशुओं को सड़क से हटाने का कोई इंतजाम नहीं कर रहा है.
शहर के मुख्य चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल पर भी आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है. इन आवारा पशुओं की वजह से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रहती है. आम नागरिकों के साथ ट्रैफिक पुलिसवालों को भी इन आवारा पशुओं से भी दो-चार होना पड़ता है. ट्रैफिक पुलिस का अधिकांश समय इन आवारा पशुओं को सड़क से हटाने में बीत जाता है.
पढ़ें- चुनाव से पहले मोहन भागवत का हल्द्वानी दौरा, पहली बार आ रहे हैं कुमाऊं
शहर के नैनीताल बैंक चौराहा, सिंधी चौराहा और जेल रोड चौराहा यहां पर पूरे दिन आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. यहां तक कि जानवर बीच सड़क में बैठ जाते हैं. वहीं जब राहगीर इन जानवरों को भगाने की कोशिश करते हैं तो वे उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा पशुओं की वजह से उन्हें रोज मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. वे पहले भी कई बार मेयर और नगर आयुक्त को इस बारे में ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन नगर निगम इन जानवरों को हटाने की व्यवस्था नहीं करता है. इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है.