ETV Bharat / state

उफ ये गर्मी, आग उगल रहे सूर्यदेव, तपन व उमस से लोग बेहाल - आग उगल रहे सूर्यदेव

लोगों को इन दिनों से गर्मी के प्रचंड तेवरों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना है तो वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में सूर्यदेव आग उगल रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी में तपन व उमस से लोग बेहाल हैं और मानसून आने का इंतजार कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Jun 14, 2023, 2:05 PM IST

हल्द्वानी में तपन व उमस से लोग बेहाल

हल्द्वानी: पहाड़ों में भले ही बारिश के चलते मौसम सुहावना बना है, लेकिन मैदानी इलाकों में बढ़ते पारे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. चिलचिलाती गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, दिन के समय शहरों की सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग वाटर पार्क और नदियों का रुख कर रहे हैं.

haldwani
लोग वाटर पार्क और नदियों का कर रहे रुख

शहर में गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है, गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर आवाजाही कम हो रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जूस और अन्य पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. दिन के समय कामकाजी लोग भी बाहर निकलने से बचते नजर आ रहे हैं. गर्मी का खासा असर कामकाजी लोगों के रूटीन पर पड़ रहा है. जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में समय-समय पर बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है.

haldwani
चिलचिलाती गर्मी में जूस बनाता व्यक्ति
पढ़ें-मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भयानक गर्मी, नैनीताल है कूल कूल, पर्यटकों से टूरिस्ट स्पॉट फुल

साथ ही लोग गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं. वहीं शहरों में बढ़ते तापमान के कारण छोटे कामकाजी लोग बेहद परेशान हैं. जिसका असर उनके व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. वहीं लोगों की नजरें मानसून पर टिकी हुई है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. वहीं दोपहर को लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रही है. धूप व लू से बचने के लिए लोग छाता और सिर व मुंह पर कपड़ा बांध रहे हैं. जबकि लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

हल्द्वानी में तपन व उमस से लोग बेहाल

हल्द्वानी: पहाड़ों में भले ही बारिश के चलते मौसम सुहावना बना है, लेकिन मैदानी इलाकों में बढ़ते पारे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. चिलचिलाती गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, दिन के समय शहरों की सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग वाटर पार्क और नदियों का रुख कर रहे हैं.

haldwani
लोग वाटर पार्क और नदियों का कर रहे रुख

शहर में गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है, गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर आवाजाही कम हो रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जूस और अन्य पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. दिन के समय कामकाजी लोग भी बाहर निकलने से बचते नजर आ रहे हैं. गर्मी का खासा असर कामकाजी लोगों के रूटीन पर पड़ रहा है. जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में समय-समय पर बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है.

haldwani
चिलचिलाती गर्मी में जूस बनाता व्यक्ति
पढ़ें-मैदानी क्षेत्रों में पड़ रही भयानक गर्मी, नैनीताल है कूल कूल, पर्यटकों से टूरिस्ट स्पॉट फुल

साथ ही लोग गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं. वहीं शहरों में बढ़ते तापमान के कारण छोटे कामकाजी लोग बेहद परेशान हैं. जिसका असर उनके व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. वहीं लोगों की नजरें मानसून पर टिकी हुई है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. वहीं दोपहर को लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रही है. धूप व लू से बचने के लिए लोग छाता और सिर व मुंह पर कपड़ा बांध रहे हैं. जबकि लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.

Last Updated : Jun 14, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.