हल्द्वानी: पहाड़ों में भले ही बारिश के चलते मौसम सुहावना बना है, लेकिन मैदानी इलाकों में बढ़ते पारे ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. चिलचिलाती गर्मी में लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं, दिन के समय शहरों की सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग वाटर पार्क और नदियों का रुख कर रहे हैं.
शहर में गर्मी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर दिया है, गर्मी के चलते दोपहर में सड़कों पर आवाजाही कम हो रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग जूस और अन्य पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. दिन के समय कामकाजी लोग भी बाहर निकलने से बचते नजर आ रहे हैं. गर्मी का खासा असर कामकाजी लोगों के रूटीन पर पड़ रहा है. जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में समय-समय पर बारिश होने से मौसम सुहावना बना हुआ है.
साथ ही लोग गर्मी से बचने के लिए हिल स्टेशन का रुख कर रहे हैं. वहीं शहरों में बढ़ते तापमान के कारण छोटे कामकाजी लोग बेहद परेशान हैं. जिसका असर उनके व्यवसाय पर भी पड़ रहा है. वहीं लोगों की नजरें मानसून पर टिकी हुई है, जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. वहीं दोपहर को लू के थपेड़े लोगों को झुलसा रही है. धूप व लू से बचने के लिए लोग छाता और सिर व मुंह पर कपड़ा बांध रहे हैं. जबकि लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है.