रामनगर: भीषण गर्मी के कारण नैनीताल में पानी की भारी कमी हो जाती है, जिसको ध्यान में रखते हुए डीएम ने अधिकारियों को अपने क्षेत्र में पानी बचाने के निर्देश दिए थे. वहीं, शहर में हो रही खुलेआम मोटर वाहनों की धुलाई केंद्र इन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.
गर्मी में पानी की कमी का असर पूरे जिले में देखने को मिल रहा है. बढ़ती गर्मी के चलते नदी, गाड़-गदेरों का जलस्तर भी धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. साथ ही प्राकृतिक जल स्रोत भी सूख चुके हैं. इसको ध्यान में रखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कुछ दिन पहले निचले स्तर के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में डीएम ने अपने-अपने क्षेत्रों में फालतू पानी खर्च करने वालों पर लगाम कसने के निर्देश दिए थे. वहीं, कुछ वाहन धुलाई केंद्र इन नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं साथ ही कई लीटर पानी बर्बाद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: निर्मल पंचायती अखाड़ा में संपत्ति विवाद और गहराया, महंतों पर लगे गंभीर आरोप, परिसर में पीएसी तैनात
इस मामले में स्थानीय उपजिलाधिकारी हरगिरी गोस्वामी ने बताया कि जहां पानी की कमी हो रही है, वहां पानी की टैंकरों को भेजकर पूर्ति की जा रही है. साथ ही जो लोग वाहनों को धो रहे हैं, उनका निरीक्षण किया जाएगा. यदि उनके द्वारा किए जा रहे काम से पानी के जलस्तर पर प्रभाव पड़ रहा है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.