ETV Bharat / state

रामनगर नगर पालिका उपचुनाव में मात्र एक वोट से जीती परवीन जहां, चंद्रा देवी हारी - रामनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 16

रामनगर नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 के उपचुनाव में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. यहां प्रत्याशी परवीन जहां मात्र एक वोट से जीती हैं. उन्होंने चंद्रा देवी को हराया है.

parveen jahan
परवीन जहां
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 2:17 PM IST

रामनगरः नैनीताल जिले की रामनगर नगर पालिका उपचुनाव में परवीन जहां एक मत से जीत गई हैं. वार्ड नंबर 16 में सभासद पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जिसमें परवीन जहां ने चंद्रा देवी को एक वोट से हराया और अब वो सभासद बन गई हैं.

बता दें कि डेढ़ साल पहले रामनगर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 16 की सभासद नफीसा बेगम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके चलते यह पद खाली हो गया. ऐसे में बीती 12 जून को नगर पालिका वार्ड नंबर 16 के गूलरघट्टी में सभासद के लिए उपचुनाव हुआ. जिसमें 3 उम्मीदवार परवीन जहां, चंद्रा देवी और मेहजबीन मैदान में थे.

ये भी पढ़ेंः कालाढूंगी नगर पंचायत उपचुनाव में नसीम जहां की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी नगमा को हराया

वहीं, आज सुबह से ही नोडल अधिकारी गौरव चटवाल के नेतृत्व में गिनतियां प्रारंभ हुईं. जिसमें परवीन जहां 1 वोट से विजय हुईं. जबकि, चंद्रा देवी को 364 वोट पड़े और मेहजबीन को 168 वोट मिले. जबकि, 17 वोट रद्द हुए और 5 वोट नोटा को पड़े. नोडल अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. साथ ही दो बार वोटों की गिनती की गई.

रामनगरः नैनीताल जिले की रामनगर नगर पालिका उपचुनाव में परवीन जहां एक मत से जीत गई हैं. वार्ड नंबर 16 में सभासद पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जिसमें परवीन जहां ने चंद्रा देवी को एक वोट से हराया और अब वो सभासद बन गई हैं.

बता दें कि डेढ़ साल पहले रामनगर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 16 की सभासद नफीसा बेगम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके चलते यह पद खाली हो गया. ऐसे में बीती 12 जून को नगर पालिका वार्ड नंबर 16 के गूलरघट्टी में सभासद के लिए उपचुनाव हुआ. जिसमें 3 उम्मीदवार परवीन जहां, चंद्रा देवी और मेहजबीन मैदान में थे.

ये भी पढ़ेंः कालाढूंगी नगर पंचायत उपचुनाव में नसीम जहां की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी नगमा को हराया

वहीं, आज सुबह से ही नोडल अधिकारी गौरव चटवाल के नेतृत्व में गिनतियां प्रारंभ हुईं. जिसमें परवीन जहां 1 वोट से विजय हुईं. जबकि, चंद्रा देवी को 364 वोट पड़े और मेहजबीन को 168 वोट मिले. जबकि, 17 वोट रद्द हुए और 5 वोट नोटा को पड़े. नोडल अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. साथ ही दो बार वोटों की गिनती की गई.

Last Updated : Jun 14, 2022, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.