रामनगरः नैनीताल जिले की रामनगर नगर पालिका उपचुनाव में परवीन जहां एक मत से जीत गई हैं. वार्ड नंबर 16 में सभासद पद के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. जिसमें परवीन जहां ने चंद्रा देवी को एक वोट से हराया और अब वो सभासद बन गई हैं.
बता दें कि डेढ़ साल पहले रामनगर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत वार्ड नंबर 16 की सभासद नफीसा बेगम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके चलते यह पद खाली हो गया. ऐसे में बीती 12 जून को नगर पालिका वार्ड नंबर 16 के गूलरघट्टी में सभासद के लिए उपचुनाव हुआ. जिसमें 3 उम्मीदवार परवीन जहां, चंद्रा देवी और मेहजबीन मैदान में थे.
ये भी पढ़ेंः कालाढूंगी नगर पंचायत उपचुनाव में नसीम जहां की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी नगमा को हराया
वहीं, आज सुबह से ही नोडल अधिकारी गौरव चटवाल के नेतृत्व में गिनतियां प्रारंभ हुईं. जिसमें परवीन जहां 1 वोट से विजय हुईं. जबकि, चंद्रा देवी को 364 वोट पड़े और मेहजबीन को 168 वोट मिले. जबकि, 17 वोट रद्द हुए और 5 वोट नोटा को पड़े. नोडल अधिकारी गौरव चटवाल ने बताया कि मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गई. साथ ही दो बार वोटों की गिनती की गई.